जितना समझा, उतना जाना” पुस्तक का विमोचन

0
218

आज दिनांक 5 नवंबर 2023 को “जितना समझा, उतना जाना” पुस्तक का विमोचन उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की प्रधान संपादक डॉ. श्रीमति अमिता दुबे जी के कर कमलों से हुआ ।
डॉ. अमिता दुबे ने इस अवसर पर बताया कि इस पुस्तक के लेखक श्री अशोक जैन ने कहानी, लेख, व्यंग, तीनों का समावेश बड़ी खूबसूरती से किया। यह किताब जहां एक ओर वर्तमान में समाज की व्यथाओँ और परस्थितियों को इंगित करती है, वहीं दूसरी ओर मानवीय मूल्यों तथा समाज के सकारात्मक पहलुओं का अत्यंत प्रभावशाली तरीके से निरूपण भी करती है।
शीरोज़ हैंगआउट में हुए इस कार्यक्रम में हिंदी प्रेमी के अलावा साहित्य जगत की जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं जिनमे श्री वेल्सन मेडिसिटी के सी ई ओ श्री आशुतोष सोती जी, दिल्ली प्रेस के श्री शैलेन्द्र सिंह जी, श्री मति सुमन रावत जो, तथा श्री मति अपर्णा मिश्रा जी के अलावा योगा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर श्री मति प्राची शिखा भी सम्मिलित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here