जरूरतमंद लोगो को वस्त्र वितरण किया गया । भारतवर्षीय दिगंबर जैन धर्म संरक्षणी महासभा के द्वारा

0
80

भिंड नगर की समाजसेवी संस्था भारतवर्षीय दिगंबर जैन धर्म संरक्षणी महासभा के तत्वाधान में दिनांक 25. 12. 2023 को अमित जैन राय एवं मुन्ना जैन के संयोजन में वस्त्र वितरण का कार्यक्रम कृष्ण ईट भट्टा पर जरूरतमंद एवं आवश्यकता अनुसार वस्त्र वितरण किया गया । जिसमें लगभग 40 कंबल 50 साड़ियां एवं अनेकों छोटे छोटे बच्चों के वस्त्र सम्मिलित थे। जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों ने वस्त्र प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की महासभा के द्वारा यह कार्यक्रम विगत 14 वर्षों से अनवरत जारी है। रोड पर बैठी हुई गोवंश जो अनायास ही दुर्घटना का शिकार होते हैं उनको रेडियम बेल्ट भी सैकड़ो की संख्या में महासभा एवं भामाशाह के कार्यकर्ताओं द्वारा पहनए गए। कार्यक्रम में उपस्थित होने वालों में धर्मेंद्र जैन पत्तल, दिनेश जैन एडवोकेट, नवीन जैन सीमेंट, संजीव जैन सीमा इलेक्ट्रॉनिक्स, दीपचंद जैन शिक्षक, धर्मेंद्र जैन पोस्ट ऑफिस अध्यक्ष गोलालाराय समाज, मनोज जैन मारवाड़ी, राहुल जैन पत्तल, अजीत जैन मेडिकल पंकज जैन इनवर्टर नवीन जैन शिक्षक आदित्य जैन दादा आनंद जैन एलआईसी, मुकेश जैन देव मशीनरी महिला महासभा से अल्पना जैन, गुंजन जैन सहित अनेक महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here