जनकपुरी ज्योति नगर जयपुर में आर्यिका 105 विशेषमति माताजी स संघ के 15 वें पावन चातुर्मास 2023 की हुई स्थापना

0
239

नरेंद्र- शारदा पाटनी निखार डिजाइनर ने मुख्य कलश स्थापित करने का किया सौभाग्य प्राप्त

फागी संवाददाता

जयपुर जनकपुरी ज्योतिनगर जैन मन्दिर में वीर शासन जयंती के शुभ दिन मंगलवार 4/07/2023 को आर्यिका विशेष मति माताजी स संघ के पन्द्रहवें पावन चातुर्मास 2023 के मंगल कलश स्थापना का कार्यक्रम भक्तों ने बड़े ज़ोर शोर से मनाया। कार्यक्रम में समाज के प्रचार प्रसार मंत्री नरेश कासलीवाल ने अवगत कराया कि प्रातः अभिषेक, शांतिधारा तथा अष्टद्रव्यों से पूजा के बाद मूलनायक जिन प्रतिमा भगवान नेमिनाथ के श्रीफल भेंट करने के बाद देवेंद्र- मीना कासलीवाल परिवार द्वारा झंडारोहण किया गया इसके बाद चित्र अनावरण अनिल -अलका चाँदवाड द्वारा ,दीप प्रज्वलन इन्द्र कुमार- स्नेहलता जैन परिवार द्वारा , करने के बाद महिलाओं द्वारा मंगलाचरण की शानदार प्रस्तुति दी गई।वीर शासन जयंती पर भक्ति के साथ पूजन कर नाचते गाते हुए श्रावकों ने पूर्व आचार्यों व आर्यिका विशुद्ध मति माताजी के अर्घ्य चढ़ाये, कार्यक्रम में आर्यिका विशेषमति माताजी का पाद प्रक्षालन नरेंद्र जैन-शारदा पाटनी निखार डिजाइनर वाले ,शास्त्र भेंट महिला मण्डल जनकपुरी तथा वस्त्र भेंट अजय जैन श्रीमाल परिवार द्वारा किया गया , नरेंद्र -शारदा पाटनी निखार डिजाइनर वालों ने मुख्य कलश स्थापित करने का सोभाग्य प्राप्त किया एवं चार निर्मल कलशों का
विजय ठोलिया , सुभाष फ़िरोज़पुर वाले , सोभाग बँथली वाले व पदम जैन बिलाला परिवार सहित सभी ने सोभाग्य प्राप्त किया।इसके साथ ही 31 विशुद्ध कलश भी स्थापित किए गए उक्त कार्यक्रम में जोबनेर, मीठडी, झिराना, मोजमाबाद, नैनवा समाज से पधारे भक्तों ने माताजी को शास्त्र भेंट कर पुण्यार्जन प्राप्त किया, उक्त कार्यक्रम में तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष धर्मचंद पहाड़िया ,धर्म जागृति संस्थान के मंत्री सुनील पहाड़िया, कोषाध्यक्ष पंकज लुहाड़िया, सुरेंद्र काला, जैन बैंकर्स के जी. एल. जैन, संगिनी फोरम की सुनीता गंगवाल के अलावा श्याम नगर ,झोटवाड़ा ,मधुबन, बरकतनगर, दुर्गापूरा, प्रतापनगर, थडीमार्केट आदि स्थानों से आए भक्तों ने माताजी को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम में आर्यिका श्री ने अपने मंगलमय उद्बोधन में श्रावकों को वीर शासन जयंती का महत्व बताते हुए कहा की आज के दिन से ही भगवान महावीर का शासन काल प्रारंभ हुआ था।आर्यिका के श्री के पावन सानिध्य में चीकू भैया ने विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा पावन चातुर्मास 2023 के कलश की स्थापना कराई। प्रकाश गंगवाल परिवार द्वारा चातुर्मास अवधि के लिए अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई ,प्रबंध समिति अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने माताजी का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा की विशेष मति माताजी के चातुर्मास स्थापना कार्यक्रम को सभी पधारे भक्त जनों ने पधार कर वास्तव में बहुत ही विशेष बना दिया है ।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here