जैसवाल जैन सेवा न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष का निर्वाचन 14 को

0
1

जैसवाल जैन सेवा न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष का निर्वाचन 14 को
न्यासियों की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा

मुरैना/आगरा (मनोज जैन नायक) जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास ट्रस्ट परिवार की समस्त न्यासियों की आगामी सभा 14 दिसम्बर को आगरा में होने जा रही है । जिसमें आगामी कार्यकाल के लिए अध्यक्ष का निर्वाचन होगा ।
अखिल भारतीय श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास ट्रस्ट के महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार जैसवाल जैन समाज की सेवाभावी संस्था सेवा न्यास ट्रस्ट परिवार के समस्त न्यासियों की सभा का आयोजन नारायण भवन, एम डी जैन इंटर कॉलेज, हरीपर्वत आगरा में रविवार 14 दिसंबर को प्रातः 10 बजे रखा गया है ।
उक्त सभा में पिछली मीटिंग की मिनट्स अप्रूव कराना, महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान योजना पर विचार, प्रतिभा सम्मान 2025 पर चर्चा एवं न्यास के आगामी कार्यकाल के लिए अध्यक्ष का निर्वाचन आदि प्रमुख विषयों पर विचार विमर्श होगा । सभा में अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर भी चर्चा की जा सकती है । सभा की सूचना सभी न्यासियों को भेजी जा चुकी है ।
सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रदीप जैन (पीएनसी) आगरा ने सभी न्यासियों को व्यक्तिगत रूप से लिखे पत्र में सभा में यथासमय, यथास्थान उपस्थिति होने की अपील की है । उन्होंने पत्र में लिखा है कि उक्त सभा में अनेकों महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के साथ ही सेवान्यास के नये अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी होगी। चूंकि मेरे अध्यक्ष बने हुए काफी समय हो चुका है, इसलिए मेरे स्थान पर नये अध्यक्ष का चुनाव होना अति आवश्यक है । अतः उक्त मीटिंग में आप सभी की उपस्थिति अति आवश्यक है ताकि आप सबके बीच से ही एक नये अध्यक्ष का चुनाव होने में सुगमता रहेगी। अतः मीटिंग में अवश्य पधारने की कृपा करें। मैं आपका आभारी रहूंगा ।
सेवा न्यास परिवार के मीडिया प्रभारी मनोज जैन नायक मुरैना ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 14 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से एम डी जैन इंटर कॉलेज आगरा में आयोजित सभा में अजमेर, आगरा, दिल्ली, धौलपुर, राजाखेड़ा, मनियां, शमशाबाद, ग्वालियर, मुरैना, अम्बाह, सूरत, कोलकाता सहित देशभर से न्यासियों के सम्मिलित होने की संभावना हैं। बैठक में सम्मिलित होने वाले सभी न्यासियों की आवास एवं भोजनादि की समुचित व्यवस्था रखी गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here