जयपुर शहर में पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर त्रिवेणी नगर का 28वा’ त्रिदिवसीय स्थापना दिवस समारोह में विघ्न हरण पार्श्वनाथ विधान हुआ हर्षोल्लास से

0
90

जयपुर में 24 जुलाई को त्रिवेणी नगर पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का 28वा’ त्रिदिवसीय स्थापना दिवस हर्षोल्लास व भक्तिभाव के साथ मनाया गया कार्यक्रम में मंदिर समिति के मंत्री रजनीश अजमेरा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रात: श्रीजी की शोभा यात्रा , एवं सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गो से होती पुनः मंदिर जी पहुंची जहां ध्वजारोहण श्रीमती मैना देवी छाबड़ा दही वाला परिवार ने किया तत्पश्चात श्रीजी के अभिषेक व शांतिधारा हुई जिसका सौभाग्य धर्मश्रेष्ठी राजकुमार पांड्या परिवार को प्राप्त हुआ तथा शाम को महाआरती हुई मंदिर समिति के अध्यक्ष, महेन्द्र काला ने बताया की कार्यक्रम के दूसरे दिन रात्रि में 48 दीपकों से भक्तामर का पाठ हुआ , समाजसेवी नरेश कासलीवाल ने बताया की कार्यक्रम के अंतिम दिन पार्श्वनाथ विघ्न हरण विधान हुआ । इस अवसर पर विनोद जैन, राजस्थान जैन महासभा के राकेश छाबड़ा, अशोक पाटोदी, सचिन काला, कैलाश सौगानी, लोकेश जैन, नरेंद्र कुमार सेठी, प्रवीण पांडया, अरिहंत जैन, राजस्थान जैन महासभा के पूर्व अध्यक्ष रतन छाबड़ा, अशोक पापड़ीवाल, महावीर कासलीवाल, शैलेन्द्र जैन, पुष्पेन्द्र अजमेरा, सुरेश सेठ, सुभाष काला, अंकुर पाटोदी, एम के जैन, कमल चांदवाड, विमल छाबड़ा, देवेंद्र, जितेंद्र कासलीवाल, सुशील बड़जात्या, सुनील लुहाड़िया, अशोक अजमेरा, विनोद अजमेरा, राजेश णमोकार, नितिन, नितेश छाबड़ा, विजय, अजय पांड्या महिला मंडल की अध्यक्षा सन्तोष सौगानी, मंत्री शिमला पापड़ीवाल, बबीता लुहाड़िया, वंदना अजमेरा, प्रेमलता काला, मृदुला काला व युवा मंडल के गौरव कासलीवाल, अंशुल बडजात्या सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित थे ।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here