फागी संवाददाता
जयपुर शहर के जाने-माने प्रसिद्ध समाजसेवी श्री उत्तम कुमार जी-श्रीमती सरोज देवी पांड्या खोरा वाले हाल निवासी मालवीय नगर जयपुर के पौत्र, तपेश -प्रीति जैन के पुत्र मा. चिरायु जैन ने यूएसए में कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएट डिग्री प्राप्त कर पूरे परिवार में, पूरे समाज में ही नहीं पूरे भारतवर्ष में नाम रोशन किया है ,मा.चिरायु जैन को यूएसए की टैक्सास क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी से संपूर्ण यूनिवर्सिटी में बेस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट के अवार्ड से सम्मानित किया गया है जानकारी पर ज्ञात हुआ कि चिरायु जैन ने अपने दादाजी उत्तम कुमार जी-दादाजी श्रीमती सरोज देवी पांड्या एवं मम्मी पापा की प्रेरणा एवं साधु संतों के आशीर्वाद से उक्त मुकाम पर पहुंच कर सफलता हासिल की है, चिरायु जैन ने चार साल के कोर्स में पूरी यूनिवर्सिटी में बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड प्राप्त किया।इस खुशी पर सारे समाज ने पांड्या परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान