जयपुर शहर में जैन ईजीनियर्स सोसायटी का 18 वां दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 20-21 दिसम्बर को होगा

0
2

जयपुर शहर में जैन ईजीनियर्स सोसायटी का 18 वां दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 20-21 दिसम्बर को होगा

अधिवेशन -तैयारिया जोरो पर अधिवेशन में सडक यातायात सहित देश की ज्वलंत समस्याओं पर होगे विशेष सत्र जैन तीर्थो का करेगें डिजिटलीकरण (डिजिटलाईजेशन) – जैन मूर्तियों, स्थाई सम्पत्ति आदि का डिजिलाईजेशन के माध्यम से करेगे रिकार्ड संधारण पोस्टर का हुआ विमोचन

फागी संवाददाता
जयपुर – 3 दिसम्बर – जैन इन्जिनियर्स सोसायटी इन्टरनेशनल फाउंडेशन के तत्वावधान में जैन इन्जिनियर्स सोसायटी का 18 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 20-21 दिसम्बर 2025 को जयपुर में होगा, कार्यक्रम में जैन गजट के राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में पूरे देश से बडी संख्या में जैन इंजीनियर्स सहभागिता निभाएंगे कार्यक्रम में फाऊँडेशन के महासचिव ईजी. पी सी छाबड़ा ने बताया कि टौक रोड पर बीलवा पेलेस गठबंधन में होने वाले इस राष्ट्रीयआयोजन की तैयारियां बडे जोर शोर से चल रही है,पूरे देश से जैन ईजीनियर्रस के लगातार रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं,श्री छाबड़ा ने बताया कि इस अधिवेशन में देश के जाने-माने इन्जिनियर्स, आर्किटेक्ट ,इंजिनियर उद्योगपति, प्रतिनिधि के रूप विभिन्न शहरों में स्थापित 38 -42 चेप्टर के सैकड़ों प्रतिनिधी उपस्थित रह कर देश में आज की ज्वलंत समस्याओं तथा बढते हुए ट्रेफिक लोड, यातायात पार्किंग की चुनौतियां,नागरिक सुरक्षा,बढ़ती हुई दुर्घटनाओं ,शहर में रोजाना बढ़ते लगातार जाम, सडक सुरक्षा आदि पर गहन विचार विमर्श किया जायेगा।
इसके साथ ही देश के सभी जैन तीर्थो के डिजिटलाईजेशन, जैन तीर्थकरों की मूर्तियों एवं स्थाई सम्पत्तियों का रखरखाव करने हेतु डिजिलाईजेशन करने सहित जैन तीर्थो के विकास मे योगदान पर भी मंथन किया जाएगा। जैन इंजीनियर्ससोसाइटी द्वारा समाज हित के कई कार्य किये जा रहे हैं। जैन तीर्थो के विकास के लिए अहम भूमिका निभाई जाती है,राष्ट्रीय अधिवेशन के चैयरमैन ईजि. आर के जैन ने बताया कि विशेष रूप से देश के साथ साथ जयपुर पर की गई स्टेडी पर जाने माने चिन्तक विषय विशेषज्ञ अपने विचारों से अवगत करायेंगे, कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों के प्रश्नों के समुचित इन्जिनियरिंग दृष्टि से प्रतिउत्तर भी देकर समाधान भी सुझायें जायेंगे जयपुर चैप्टर के चैयरमैन एम के कासलीवाल ने बताया कि इन विषयों पर एक Souviner भी प्रकाशित की जा रही है जिसमें विषय विशेषज्ञों के लेख भी शामिल किये जाएंगे।
प्रेसीडेंट साऊथ चैप्टर ईजि. एम के कासलीवाल एवं नार्थ जोन चैयरमैन ईजि. नवीन कुमार जैन के मुताबिक इन गम्भीर विषयों के सामाधान पर एक विशेष शोध पत्र प्रकाशित किया जाएगा तथा सरकार को भी विचारार्थ प्रस्तुत किया जायेगा,मीडिया प्रभारी विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि जैन ईजीनियर सोसाइटी की स्थापना 20 फरवरी, 2020 को हुई थी वर्तमान में इसके 5800 मेम्बर्स है,इससे पहले जयपुर में सन् 2012 में राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था,प्रत्येक वर्ष किसी न किसी शहर में अधिवेशन का आयोजन कर देश की ज्वलंत समस्याओं पर विचार विमर्श करते रहे हैं तथा सरकार को सुझाव प्रस्तुत करते रहे हैं, उक्त कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी हुआ इस मौके पर 18 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन किया गया। विमोचन के दौरान ईजी. पी सी छाबड़ा,
इंजी आर के जैन , इंजी एम के कासलीवाल, विनोद जैन कोटखावदा, इंजी डी एम जैन, इंजी अरूण जैन, इंजी आर के लुहाड़िया, इंजी रमेश गंगवाल, इंजी बीपी जैन, इंजी सुबोध जैन, इंजी मनोज दोसी, इंजी आर के बगड़ा, इंजी विनोद बड़जात्या, ईजी. डी के जैन, मनोज जैन, महेश जैन, आर के बाफना तथा राजाबाबू गोधा सहित बडी संख्या में प्रबुद्ध जन एवं जैन ईजीनियर्स उपस्थित रहे।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here