फागी संवाददाता
जयपुर शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी देव, शास्त्र, गुरु के परम भक्त श्री प्रेमचंद छाबड़ा समग्र समाज की विभिन्न संस्थाओं में अपना अमूल्य योगदान देकर धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ा रहे हैं जैन महासभा के प्रतिनिधी राजाबाबू गोधा ने जानकारी पर बताया कि श्री छाबड़ा वर्तमान में विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हुए हैं
आप राष्ट्रीय महासचिव जैन इन्जिनियरिंस सोसायटी इन्टरनेशनल फाउण्डेशन मुख्यालय इन्दौर, परम संरक्षक दि. जैन अतिशय क्षेत्र सांखना,दि.जैन अतिशय क्षेत्र निमोला,धर्म संरक्षण समिति राजस्थान, मुख्य संरक्षक एवं कार्यकारिणी सदस्य अणुव्रत समिति, प्रबंध कार्य कारणी समिति सदस्य (बाडा) पदमपुरा ,ट्रस्टी श्रमण ज्ञान भारती सिद्ध क्षेत्र मथुरा चोरासी , पेटर्न सदस्य जीतो (जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन), बीजेएस (भारतीय जैन संगठना), राज्य कार्यकारणी सदस्य इन्स्यूटीटयशन आफ इन्जिनियरिंस (इंडिया) राजस्थान स्टेट जयपुर, कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान पीडब्ल्यूडी वेलफेयर सोसायटी, कार्यकारिणी सदस्य महावीर इन्टरनेशनल एसोसिएशन, कन्सलटेंट (एन एच आई), सलाहकार तींर्थकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद व अन्य कई मन्दिरों व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए है, सदस्य लायन मेट्रो जयपुर, शिरोमणि संरक्षक दि. जैन महासमिति, अध्यक्ष दि. जैन सोशल ग्रुप पिंक सिटी एवं उपाध्यक्ष राजस्थान अंचल, कन्विनियर श्री महावीर दिं जैन शिक्षा परिषद जयपुर, सदस्य तीर्थ क्षैत्र कमेटी ,राजस्थान जैन सभा सहित आप विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठन/ संस्थाओं में रहते हुए समाज की, देश की सेवा करते आ रहे हैं। आपका बहुमूल्य योगदान कोरोना की गम्भीर बिमारी में भी रहा तथा आपकी सेवाओं को देखते हुए सम्पूर्ण भारतीय स्तर,राजकीय स्तर तथा सामाजिक स्तर पर आपको अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है तकनीकी स्तर पर आपको 51000/ रुपए का नगद पुरस्कार तथा विभिन्न तकनीकी संस्थाओं ने अपने स्तर पर 5 बार लाईफ टाईम अचिवमेन्ट अवार्ड से नवाजा गया है ।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान