जयपुर में क्षमावाणी पर्व एवं युवा जैन इन्जिनियरिंस सोसायटी (एन एक्स ) का शानदार शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

0
170

जैन इंजीनियरिंग सोसायटी जयपुर साऊथ चेप्टर की अगुवाई में 22 अक्टूबर को सन्मति सभागार सुधा सागर कॉलोनी में क्षमावाणी पर्व एवं युवा जैन इंजीनियरिंग सोसायटी का शानदार शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, कार्यक्रम में समारोह कि मुख्य अतिथि युवा जैन इन्जिनियरिंग सोसायटी (एन एक्स ) की माननीय सदस्या श्रीमती वीनू जैन इन्जिनियर थी , उक्त समारोह में सभागार खचाखच भरा हुआ था तथा 43 युवा इन्जिनियरों ने आज तक सदस्यता ग्रहण की जिसके और आगे बढ़ने की पूर्ण संभावना है इस नये यूथ चेप्टर के गठन का पूर्व में दिनांक 15 सितम्बर 23 इन्जिनियरिंग दिवस के गठन का अनुमोदन करते हुए इन्जी. पी .सी छाबड़ा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैन इन्जिनियरिंस सोसायटी इन्टरनेशनल फांण्डेसन इन्दोर द्वारा मान्यता प्रदान कर दी गई थी
आज विधिवत युवा चेप्टर के अध्यक्ष व मंत्री का सभी उपस्थित सदस्यों की सहमति से मनोयन कर कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें इन्जी. डा: सुशील जैन ने अध्यक्ष पद व मंत्री पद् पर इन्जी अतिक्षय जैन तथा
बड़े ही उत्साह के माहौल में हमारे आज के मुख्य अतिथि इन्जी वीनू जैन ने संरक्षक पद् की शपथ ग्रहण की उल्लेखनीय है कि इन्जी वीनू जैन सी. ई. जी. की चीफ आपरेटिंग आफिसर तथा जीतो की चीफ सेक्रेटरी के साथ साथ जीतो के शिक्षा विभाग की हेड भी है
पंडित राजेश शास्त्री ने क्षमावाणी पर मार्मिक धार्मिक प्रवचन दिया समारोह में इन्जी आर .के. लुहाड़िया नोर्थ जोन के चेयरमेन साउथ चेप्टर के अध्यक्ष इन्जी डीके जैन व मंत्री इन्जी पीके जैन ने सभी का धन्यवाद दिया व नव मनोनीत अध्यक्ष ने पूर्ण इष्टा व लगन से चेप्टर को बहुत उच्चाइयों पर ले जाने का विश्वास दिलाया इसमें सभी का सहयोग मिला विशेष रूप से इन्जी आर के बगड़ा इन्जी बीपी जैन इन्जी डी एम जैन का सहयोग महत्वपूर्ण रहा,समारोह बाद सभी ने स्वरुची भोजन का आंनद उठाया।

राजाबाबु जैन जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here