जयपुर शहर में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन के तत्वाधान में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति, एवं आदिनाथ मित्र मंडल द्वारा जे.एल.एन मार्ग स्थित राजस्थान के जाने-माने राजस्थान अस्पताल में 29 अक्टूबर 2023 को विभिन्न बिमारियों के निदान हेतु निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि सन्मति ग्रुप के अध्यक्ष राकेश -समता गोदिका, एवं सचिव अनिल -निशा संघी सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी ग्रुप एवं समाज के सहयोग से विभिन्न जटिल बिमारियों के समय समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करते आ रहे हैं जिसमें समाज के सभी श्रावक श्राविकाएं चिकित्सा का भरपूर लाभ उठाते हैं।इसी कड़ी में 29 अक्टूबर को राजस्थान हॉस्पिटल में विभिन्न बिमारियों का चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं मुनि भक्त उत्तम कुमार जी- सरोज देवी पांड्या मालवीय नगर जयपुर , एवं दीप प्रज्वलन कर्ता भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय मंत्री महेश काला, एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सर्वेश अग्रवाल थे, उक्त शिविर का प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर का सफलतम आयोजन किया गया जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश चन्द्रा, नाक ,कान, गला विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जितेश जैन, डायबिटीज विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियांशी कटेवा, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरजीत सैनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिल्पा जेठवानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निकिता जैन, तथा फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर गरिमा सिंह ने निशुल्क सेवाएं प्रदान की ओर शिविर में 120 व्यक्तियो ने निशुल्क लाभ प्राप्त किया। आदिनाथ मित्र मंडल के अध्यक्ष सुनील जैन व मंत्री राजेंद्र बाकलीवाल ने बताया कि शिविर में बीएमडी, शुगर, लिपिड प्रोफाइल, ईसीजी,फाइब्रो स्कैन, मैमोग्राफी, ओपथाल स्कैनिंग, पेपस्मियर तथा कान की मशीन द्वारा आदि जांचें निशुल्क की गई ,रीजन अध्यक्ष राजेश- सीमा बडजात्या तथा महासचिव निर्मल- सरला संघी ने अवगत कराया कि समारोह की अध्यक्षता राजस्थान अस्पताल के चेयरपर्सन डॉक्टर एस. एस. अग्रवाल ने की, तथा समता गोदिका, सीमा बडजात्या,निशा संघी ने मंगलाचरण किया। शिविर के मुख्य समन्वयक दर्शन- विनिता बाकलीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विनोद -हेमा सोगानी, चक्रेश- पिंकी जैन, राकेश- रेणू संघी, प्रदीप -प्राची बाकलीवाल, कमल -मंजू ठोलिया, चेतन- डॉक्टर अनामिका पापड़ीवाल, समन्वयक तथा साकेत जैन कुमकुम फ़ोटोज, विमल जैन, अशोक सेठी, पंडित विनोद शास्त्री को संयोजक बनाया गया था, सन्मति ग्रुप के कार्याध्यक्ष मनीष -शोभना लोंग्या के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अनिल कुमार जैन ,सुरेंद्र कुमार पांड्या, नवीन सैन जैन, सुरेश जैन बांदीकुई, पारस जैन, मोहनलाल गंगवाल, गिरीश जैन, सतीश बाकलीवाल, बसंत जैन, श्रीमती शकुंतला बिदायक्या , महावीर बिंदायक्या ,महावीर बोहरा, सुरेंद्र मोदी ,डॉक्टर इंद्र कुमार, राकेश छाबड़ा, दिनेश पारीक, दिनेश भौंच, उदित गोधा तथा राजाबाबू- चित्रा गोधा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिविर में उपस्थित होकर मानव सेवा के इस कार्य में सहयोग दिया। कार्यक्रम में राजस्थान अस्पताल के कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर वरुण सिंह का विशेष सहयोग रहा।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान