जयपुर में दिगम्बर जैन समाज समिति हीरा पथ मानसरोवर में लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष श्री धनकुमार जैन एवं मंत्री श्री सुरेन्द्र जैन चुने गए निर्विरोध निर्वाचित

0
98

जयपुर शहर में दिगम्बर जैन श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन समाज समिति हीरा पथ मानसरोवर जयपुर के वर्ष 2023-25 के चुनाव श्री प्रशांत जी त्यागी एवं श्री अजीत जी जैन के सानिध्य में सम्पन्न हुए चुनावों में श्री धन कुमार कासलीवाल अध्यक्ष एवं श्री सुरेन्द्र कुमार जैन मंत्री पांचवी बार निर्विरोध चुने गये। मंत्री पद के लिए श्री वीरेन्द्र कुमार जी जैन लदाना वालों ने नामांकन पत्र भरा लेकिन समाज हित मे नाम वापिस लेकर समाज को एकजुटता का संदेश दिया। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि उक्त पदाधिकारियों ने समाज को संगठित कर आगे बढ़ाया है, तथा मंदिर के विकास में पूरा योगदान दिया है लगातार पांचवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष,मंत्री चुने जाने पर राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष जैन, धर्मसरंक्षणी महासभा के अध्यक्ष कमल बाबू जैन, तीर्थ जीर्णोद्धार कमेटी के राष्ट्रीय कार्यअध्यक्ष धर्मचंद पहाड़िया, वरूण पथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष एमपी जैन , मंत्री विनेश सोगानी, विनोद जैन कोटखावदा,तथा राजाबाबू गोधा फागी संवाददाता सहित समाज के अनेक पदाधिकारीयों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।कार्यक्रम में वार्ड संख्या 72 के पार्षद श्री पारस जी जैन, महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमति तारामणि गोधा, युवा मंडल के श्री विवेक जी कासलीवाल एवं समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here