जयपुर निवासी अंकित जैन बने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निजी सचिव

0
194

जयपुर निवासी कोटा शहर के RPS अधिकारी श्री अंकित जैन की सराहनीय सेवाओं को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निजी सचिव पर मनोनीत किया गया है
जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि अंकित जैन की पोस्टिंग कोटा थी , RPS अंकित जैन की तीन साल के लिए प्रतिनियुक्ति की गई है इस खुशी पर जैन गजट के राजाबाबु गोधा फागी, महारानी फार्म गायत्री जयपुर मंदिर समिति के अध्यक्ष केलास छाबड़ा,अरुण शाह, जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, कोषाध्यक्ष दिलीप जैन, एडवोकेट विमल बाकलीवाल चकवाड़ा, बसन्त कुमार बाकलीवाल, अभिनंदन जैन ,पवन जैन, अरविंद जैन, महेंद्र पाटनी ,विनोद जैन कोटखावदा, तथा अतीव जैन सहित सभी पदाधिकारियों ने अंकित जैन के भविष्य की उज्ज्वल कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here