ग्राम गंभीर में आचार्य 108 धर्म सागर जी महाराज की जयंती महोत्सव पर संपूर्ण राजस्थान से मुनि भक्त पहुंचते हैं

0
67

10 जनवरी 2024 बुधवार
जिला बूंदी तहसील नैनवा ग्राम पंचायत गंभीर ग्राम में जन्मे आचार्य 108 धर्म सागर महाराज की 25 जनवरी गुरुवार को 111 जयंती महोत्सव अपार धर्म प्रभावना से मनाया जाएगा
धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र गंभीरा के मंत्री कमलेश जैन सौगानी ने बताया कि यह तीर्थ क्षेत्र दिन दुगना रात चौगना विकास की ओर बढ़ रहा है जहां नवीन जिनालय में 100८ भगवान पारसनाथ की अद्भुत प्रतिमा स्वर्ण पॉलिश सभा भवन अनेक कमरे का कार्य संपन्न हुआ है
समिति के अध्यक्ष पदम जैन नगर फोड़ ने बतलाया कि इस अवसर पर भक्तों के नाम की 501 शांति धारा संपन्न होती है सभी कार्य को प्रतिष्ठाचार्य नरेंद्र कुमार शास्त्री नैनवा द्वारा संपादित किया जाता है
समिति के प्रचार मंत्री महावीर सरावगी जानकारी देते हुए बताया कि छोटे से ग्राम में जन्मे आचार्य धर्मासागर महाराज ने संपूर्ण भारत में वर्षा योग करके जैन धर्म को विश्व का अहिंसामय धर्म का ज्ञान देने वाले पहले संत है
संपूर्ण नगर में भगवान की शोभायात्रा निकाली जाती है
जयंती महोत्सव पर बाहर से बड़े-बड़े तीर्थ के पदाधिकारी राजनेता जैन बंधु पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त करते हैं

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here