चंद्रप्रभु भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर अ .भा .जैन युवा फेडरेशन द्वारा पूजन विधान कार्यक्रम का भव्य आयोजन

0
287

चंद्रप्रभु भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर अ. भा .जैन युवा फेडरेशन द्वारा पूजन विधान कार्यक्रम का भव्य आयोजन अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के द्वारा मासिक विशेष पूजन विधान कार्यक्रम की श्रंखला में आज का कार्यक्रम आठवे तीर्थंकर चंद्रप्रभ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस के पवित्र पावन प्रसंग पर श्री दिगंबर जैन बड़ा धड़ा पंचायत के अंतर्गत अजमेर के 1008 आदिनाथ भगवान की श्वेत प्रतिमा एवं गुफा मंदिर में विराजित अतिशयकारी 1008 आदिनाथ भगवान की मनोहरी प्रतिमा एवं अन्य सैकड़ों दुर्लभ प्राचीन प्रतिमाओं से युक्त अजमेर के प्राचीन क्षेत्र सरावगी मोहल्ला स्थित विशाल गुफा वाले प्राचीन मंदिरजी में अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन शाखा अजमेर के सदस्यों द्वारा पंडित विशाल जी लुहाड़िया के निर्देशन में व दिगंबर जैन संगीत मंडल अजमेर प्रोफेसर सुशीलजी पाटनी-संगीतज्ञ व सहयोगी संजय पहाड़िया, मनोज शाह के सानिध्य मैं मधुर संगीत- वाद्य यंत्रों के साथ आयोजित हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित पूजार्थियों द्वारा सुबह प्रथम जिनेन्द्र अभिषेक पारस जैन द्वारा, प्रथम शांति धारा सुरेश गदिया,सुनील पांड्या मनीष गौधा, प्रीतम सेठी सुरेश गदिया द्वारा की गई इसके बाद सामूहिक नित्य नियम पूजन एवं 105 आर्यिका विज्ञान मति माताजी द्वारा रचित तीर्थंकर चंद्रप्रभ- विधान पूजन आयोजित हुई। विधान के बीच में धार्मिक प्रश्न मंच के सुरेश गदिया मनोज शाह द्वारा प्रश्नावली के माध्यम से प्रश्न पूछे गए एवम अशोक जी पहाड़िया परिवार व राजेन्द्रजी सुभाषजी शाह परिवार द्वारा पारितोषिक प्रदान किये गये एवं विधान के बीच में ही पंडित विशाल लुहाड़िया द्वारा स्वाध्याय के तहत विशेष स्पष्टीकरण किया गया। प्रोफ़ेसर सुशील पाटनी द्वारा गुफा मंदिर का इतिहास बताते हुए कहा कि इस मंदिर मे विराजमान आदिनाथ भगवान की प्रतिमा अजमेर जिले के इतिहास मे आयोजित प्रथम पंचकल्याणक मैं प्रतिष्ठित होकर विराजमान हुई। इस मंदिर मे कई अतिशय हुए है।

मुनि पुंगव सुधा सागर जी द्वारा गुफा मंदिर मैं जाकर इसके जीर्णोद्धार हेतु समाज को कहा गया एवं इस गुफा मंदिर का नवनिर्माण व प्रतिष्ठा हुई। अनिल पाटनी द्वारा बताया गया कि वो कई वर्षों से अजमेर जिले में स्थित प्राचीन जैन मंदिरों के इतिहास पर शोध कर रहे है। प्रवक्ता विजय पांड्या ने बताया कि गत कई वर्षों से अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन अजमेर द्वारा हर माह नियमित रूप से युवा लोगो मे पूजन विधान के माध्यम से अजमेर जिले में स्तिथ प्राचीन व अलग अलग मंदिरों मैं जाकर धर्म प्रभावना व वहां के लोगो को जोड़ने व मंदिरों के बारे मे जानकारी हेतु यह धर्म प्रभावना के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। मंत्री सुरेश गदिया ने बताया कि अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के गठन 35 वर्ष पूर्व हुआ इसका मुख्यालय जयपुर है तथा पूरे भारत मे इस संस्था की शाखाये है।

संस्था द्वारा धर्म प्रचार प्रसार हेतु कार्य किए जाते है। अंत मे अध्यक्ष संजय सोनी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया और भावना व्यक्त की हमेशा सभी साधर्मी जन प्रत्येक कार्यक्रम मे आकर धर्म प्रभावना करेंगे, उन्होंने मंदिर की व्यवस्था समिति पँचायत बड़ा धड़ा का भी आभार व्यक्त किया। आज के अवसर पर उपस्थित लोगों मैं मुख्य रूप से संजय सोनी सुरेश गदिया विजय पांड्या, संजय दोसी,संजय लुहाड़िया, अनिल पाटनी, पवन बाकलीवाल, प्रमोद गंगवाल, सुनील पांड्या, शेखर जैन, राकेश गदिया, प्रीतम सेठी, राकेश दोसी, पदम् सोगानी दिलीप सोगानी,किशोर कासलीवाल, मनोज शाह, डॉक्टर पंकज जैन,अजीत जैन,अमित वैद, अशोक पहाड़िया, एडवोकेट मुकेश बोहरा,राजेश बोहरा,विकास गदिया निर्मल गंगवाल, गुफा मंदिर पूजक मंडल, महिला महासमिति सरावगी मोहल्ला आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here