जैन तीर्थ नैनागिरि में की जा रही सिद्धों की आराधना

0
20

(रत्नेश जैन रागी)

बकस्वाहा । श्री दिगम्बर जैन सिध्यक्षेत्र रेशंदीगिरि नैनागिरि तहसील बकस्वाहा जिला छतरपुर की पावन पवित्र धरा पर विधानकर्ता/पुण्यार्जक श्रीमती संगीता – वीरेन्द्र सिंघई,सिद्धिका सिंघई एवं सिंघई परिवार, महावीर बिहार कालोनी, झांसी रोड टीकमगढ़ के द्वारा श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ महोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ 5 अप्रैल को प्रारम्भ होकर 9 अप्रैल 2025 को विश्वशांति महायज्ञ के साथ समापन होगा , जिस महोत्सव में रोजाना सैकड़ों धर्मप्रेमी बंधु सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे हैं । वहीं विधानकर्ता पुण्यार्जक परिवार द्वारा इस अनुष्ठान में सम्मिलित होने बाले सभी सम्माननीय महानुभावों का आत्मीय अभिवादन के साथ स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल सहित उपहार भेंट कर सम्मानित किया जा रहा है। इस अनुष्ठान को पं. मनोज शास्त्री अहार, पं. अशोक बम्हौरी, पं. मुन्ना लाल जैन ग्वालियर द्वारा विधिविधान से निरन्तर सम्पन्न कराया जा रहा है।
सोमवार 7 अप्रैल को जैन तीर्थक्षेत्र नैनागिरि की ट्रस्ट एवं प्रबंध समिति के योगदान सहयोग की सराहना करते हुए विधानकर्ता पुण्यार्जक वीरेन्द्र सिंघई टीकमगढ़ परिवार द्वारा आभार पत्र के साथ धन्यवाद आभार प्रकट किया और वहीं क्षेत्र कमेटी की ओर से विधानकर्ता पुण्यार्जक परिवार के पुण्य की अनुमोदना करते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर ट्रस्ट कमेटी के मंत्री राजेश रागी, उपमंत्री अशोक बम्हौरी तथा प्रबंध समिति के वीरेन्द्र निमानी, दिनेश मलैया, अनिल, नितिन, सुरेश सिंघई, मनीष बम्हौरी, प्रमोद पाटनी,भागचंद्र, मनोज सहित अनेक ग्राम नगरों के महानुभाव, महिला मण्डल उपस्थित रहे।

🙏वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here