जैन सोशल ग्रुप अरिहंत द्वारा रविवार 7 दिसंबर 2025 को खेलो इंडिया “*बचपन से पचपन” की थीम पर कार्यक्रम का सफलता हुआ पूर्वक आयोजन
फागी संवाददाता
7 दिसम्बर
जयपुर शहर में जैन सोशल ग्रुप अरिहंत द्वारा दादू दयाल बॉक्स क्रिकेट एरेना मानसरोवर में खेलो इंडिया बचपन से पचपन की थीम पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में ग्रुप अध्यक्ष अमर दीवान-उषा दीवान ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं, सभी सदस्यों एवं युगल दम्पत्ति सदस्यो के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स, जैसे बोरा रेस, साड़ी पहनाओ, कैरम, सांप सीढ़ी, अंडरआर्म क्रिकेट एवं अन्य पारंपरिक खेलो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंडरआर्म क्रिकेट टूर्नामेंट लीग रहा जिसमें 6 टीमों ने भाग लिया, इन टीमों ने आपस मै मैच खेले एवं फाइनल मैच श्री अरुण जैन एवं श्री सौरभ जैन की टीम के मध्य खेला गया जिसमे श्री अरुण जैन की टीम विजयी रही, उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मै राजस्थान जैन सभा के यशस्वी अध्यक्ष एवं नॉर्देर्न रीजन के फॉर्मर चेयरमैन श्री सुभाष चंद जैन, जैन सोशल ग्रुप इंट फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं इंटरनेशनल डायरेक्टर श्री महेंद्र गिरधरवाल, इंटरनेशनल डायरेक्टर श्री संजय पांड्या, इंटरनेशनल डायरेक्टर एवं निवर्तमान चेयरमैन श्री महेन्द्र सिंघवी, नॉर्देर्न रीजन चेयरमैन इलेक्ट श्री सुभाष बज, वाईस चेयरमैन श्री सुधीर गंगवाल, सचिव श्री रविंद्र बिलाला, जेएसजी कैपिटल के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन सहित, जैन सोशल ग्रुप अरिहंत के संस्थापक अध्यक्ष एवं नॉर्दर्न रीजन चेयरमैन श्री राजीव पाटनी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री अशोक-अमन झाँझरी, श्री ज्ञानेंद्र-पूनम चांदवाड़, श्री प्रवीण-कविता गंगवाल, व श्री राजेश-रीना जैन एवं संयोजक के रूप में श्री विनीत-विजेता छाबड़ा, श्री शैलेश- दीपा जैन, श्री शुभम- आकांक्षा जैन, श्री मनोज-किरण जैन, एवं विशेष रूप से सुश्री गुंजन झाँझरी एवं सुश्री पल बिंदायका द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने हेतु सभी ने कंधे से कंधा मिलाकर अपना विशेष योगदान प्रदान किया। ग्रुप अध्यक्ष अमरचंद-उषा दीवान, सचिव कमलेश मीनू चांदवाड़ व कार्यकारी सचिव प्रतीक पूजा जैन ने पधारे हुए सभी दंपति सदस्यों का स्वागत,अभिनन्दन किया और आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान















