जैन समाज की उपेक्षा करने वाले का करेंगे विरोध

0
103

जैन राजनैतिक चेतना मंच के ग्वालियर चंबल संभाग के अधिवेशन में अशोक नगर गुना शिवपुरी ग्वालियर भिंड मुरैना जिलों से आएं 550 से अधिक समाज के पदाधिकारी, प्रतिनिधि

जैन समाज की जो उपेक्षा करेगा हम उसका पुरजोर विरोध करेंगे। एक जूट होकर शक्ति दिखाएंगे धर्म संप्रदाय और जैन समाज के क्षेत्र पर हो रहे अनाधिकृत कब्जे, जैन संतों की हत्या हो रही है जिसका हम विरोध करते हैं। देश की राजनीतिक में हमारा प्रतिनिधित्व होना चाहिए।
वर्तमान में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजनैतिक पार्टियों से जैन समाज के सदस्यों के लिए टिकिट की मांग करना चाहिए। विधानसभा लोकसभा में हमारा प्रतिनिधित्व होना चाहिए जिससे हम अपनी आवाज शासन तक पहुंचा सके और हमारे तीर्थ मुनियों व समाज की संपत्तियों की रक्षा कर सकें। हमें जैन समाज में नया इतिहास बनाना है नई बुलंदी छूना है जो पार्टी हमारी समाज को आने वाले चुनाव में प्रतिनिधित्व देगी हम उसका साथ देंगे । हमें सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में जागरूक होना अति आवश्यक है यह बात जैन राजनैतिक चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जैन काला द्वारा रविवार 17 सितंबर को आर के पैलेस मुंगावली में आयोजित ग्वालियर चंबल संभाग के अधिवेशन में कहीं।
कार्यक्रम के सूत्रधार जैन राजनैतिक चेतना के प्रदेश संगठन मंत्री जयेंद्र जैन’निप्पू’भैया चन्देरी ने बताया कि हमने ग्वालियर चंबल संभाग के सभी समाजिक प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था जिसमें अशोकनगर जिले सभी तहसीलों कस्बे चन्देरी मुंगावली ईसागढ़ सहराई पिपरई बहादुर आदि से लेकर गुना पंचायत कमेटी रुढियाई रायगढ़ आरोन बमोरी साडोरा शिवपुरी जिले के खनियांधाना वामोरकला करैरा भौती तो ग्वालियर और भिड़ के लगभग 550 जैन पंचायतों वा चेतना मंच के आमंत्रित पदाधिकारी की उपस्थित थे जिन्होंने संगठित होकर समाज हित में कार्य करने का फैसला
किया इस कार्यक्रम में जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतिवीर विजय जैन गुना ने अध्यक्षता की मुख्य अतिथि सुभाष जैन काला प्रदेश अध्यक्ष प्रमुख अतिथि डॉ एस के जैन भिड़ प्रदेश उपाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि राजीव गिरधरवाल भोपाल, महामंत्री जयेन्द्र जैन’निप्पू भैया चन्देरी, अशोक जैन भिड़ संभाग अध्यक्ष भिड़ वा मुंगावली पंचायत कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रेश मोदी विषेश आमंत्रित के साथ राकेश जैन कांसल अध्यक्ष दि जैन पंचायत अशोकनगर, संजय कामनी अध्यक्ष दिगम्बर जैन पंचायत गुना भानू चौधरी जिला अध्यक्ष शिवपुरी थुबोन जी महामंत्री विपिन सिंधई रहें
अशोकनगर और मुंगावली विधानसभा से कांग्रेस से टिकट मांग रहे प्रत्याशी श्री मति आशा दोहरे जैन अशोकनगरसंजय जैन राजू भैया मुंगावली, सिरोंज से निकलंक जैन भी उपस्थित थे।

सतेन्द्र जैन सित्तू गुना द्वारा संभागीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर अपने संबोधन में आमंत्रित अतिथि का हृदय से स्वागत आभार कर सभी के सहयोग प्रदान करने और संगठित होकर समाज हित में कार्य करने की अपील की वहीं मुंगावली के वरिष्ठ समाजसेवी देवेन्द्र जैन सिधाई ने स्वागत उद्बोधन कर समाज के वीच अपने प्रस्ताव और सुझावों को मंच से रखा संचालन संजय सराफ ने किया कार्यक्रम का आयोजन सतेन्द्र जैन सित्तू गुना के द्वारा किया गया और मुंगावली समाज के पूर्व मंत्री प्रकाश मोदी अरविन्द सिंधई मक्कू रूपेश जैन मुंगावली कु धर्मेंद्र जैन अचलगढ , दीप टडेया अतुल जैन बंसल चन्देरी वाले अशोकनगर, एडवोकेट लोकांत जैन चौधरी रुठियाई मनोज जैन ईसागढ़ वाले अशोकनगरका कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here