गुवाहाटी: पहले बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों की जगह जंगल होते थे।और आज बड़े-बड़े जंगलों में लोग पहुंच रहे हैं, पहले जंगलों में खतरनाक लोग रहते थे।पर अभी सब खत्म हो गए हैं। आपने कहां की संसार में किसी को कुछ मिलता है,किसी को कुछ-कुछ मिलता है, किसी को बहुत कुछ मिलता है लेकिन संसार में सब कुछ किसी को नहीं मिलता है।अगर शरीर स्वस्थ मिला तो समझना कुछ मिला है,अच्छा परिवार मिला अच्छा व्यापार मिला तो समझना कुछ कुछ मिला है और संसार में धर्म और गुरु मिल जाए तो समझना बहुत कुछ मिल गया है।यह उक्त बातें आचार्य प्रमुख सागर महाराज ने बुधवार को कुमारपाडा़ में घर-घर आहार व चातुर्मास कलश स्थापन करने हेतु अपने प्रवास के दौरान कही। उन्होंने कहा की चारो प्रकार के दान में आहार दान को सर्वश्रेष्ठ माना गया है क्योंकि आहार दान में चारों प्रकार के दान समाहित हो जाते हैं। इस अवसर पर बुधवार को घर-घर आहार (चौका) कराने का सौभाग्य ओमप्रकाश-प्रभा देवी सेठी परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आज प्रातः6.00 बजे भगवान महावीर धर्म स्थल से आचार्य श्री ससंघ को गाजे-बाजे के साथ कुमारपाडा़ स्थित एलबीकान रेसीडेंसी ले जाया गया। जहां ससंघ का आहार पड़गाहन के लिए चौका बनाया गया व आहार चर्या की पूरी विधि का पूरे नियम ध्यान से पालन किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के सदस्यों के अलावा काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
इससे पूर्व भगवान महावीर धर्म स्थल में मंगलवार को आचार्य प्रमुख सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में जैन समाज का दीपावली स्नेह मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण व भगवान महावीर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुआ। तत्पश्चात दिगंबर जैन समाज गुवाहाटी के अध्यक्ष महावीर जैन(गगंवाल) ने अपने स्वागत संबोधन में कहां की होली व दिपावली के त्योहारों के बाद हम उम्र का अभिवादन करना एवं बडो़ से आशीर्वाद लेने की पुरातन भारतीय परंपरा को आगे बढा़ने के उद्देश्य से समाज के लोगों ने एक जगह एकत्रित होकर सामाजिक एकता और सौहाद्र का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर समाज के नन्हे कलाकारों ने अपनी विशेष अदाकारी से धमाल मचाया। प्रचार प्रसार संयोजक ओम प्रकाश सेठी व सुनील कुमार सेठी ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन विकास विनायक्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन प्रीति सेठी ने किया। जैंन समाज के मंत्री वीरेंद्र कुमार सरावगी ने बताया कि कार्यक्रम मे समाज के गणमान्य लोगों के अलावा श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन, श्री दिगंबर जैन महिला समिति की सदस्याओं के अलावा समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे।