जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अगुवाई में शीतल तीर्थ धाम में जैन पत्रकार महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन 20-21 जनवरी को हुआ शुरू

0
45

जैन पत्रकार महासंघ (रजि.) के तत्वावधान में मध्य प्रदेश में रतलाम के नजदीक श्री दिगम्बर जैन धर्म स्थल शीतल तीर्थ बांसवाड़ा रोड,धामनोद में जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश जैन तिजारिया की अगुवाई में जैन पत्रकार महासंघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का 20 जनवरी 2024 को विभिन्न कार्यक्रमों के तहत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि क्षेत्र पर विराजित आर्यिका रत्न 105 सौहार्द मति माताजी , क्षेत्र की प्रमुख अधिष्ठात्री ब्रह्मचारिणी सविता दीदी के पावन सानिध्य में प्रातः शीतल तीर्थ धाम में श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा के बाद जैन धर्म के 16 वें तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक महोत्सव का जयकारों के साथ सामूहिक रूप से अर्घ्य चढ़ाकर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई। कार्यक्रम में जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया, मंत्री उदयभान जैन, प्रचार प्रसार मंत्री महेन्द्र बैराठी, प्रकाश पाटनी भीलवाड़ा, रविन्द्र काला बूंदी,राजस्थान पत्रिका कोटा से पारस जैन,जन समाचार एवं अहिंसा क्रांति के अभिषेक लुहाड़िया रामगंज मंडी, देवपुरी वंदना पत्रिका के राकेश -प्रतिभा सोनी इंदौर ,पल्लीवाल जैन पत्रिका के सुरेंद्र प्रकाश जैन जयपुर , सन्मति वाणी इंदौर पत्रिका की डाक्टर सुशीला सालगिया, तथा जैन महासभा के जैन गजट संवाददाता राजाबाबु गोधा फागी मोजूद थे तथा पत्रकार महासंघ के मुख्य समन्वयक हंसमुख गांधी इंदौर की अगुवाई में वीरोदय तीर्थ क्षेत्र पर शांति नाथ जिनालय के दर्शन किए और वीरोदय तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष मोहन लाल पिंडारमिया की अगुवाई में क्षेत्र की कार्यकारिणी ने तिलक, माला, शाल ,दुपट्टा तथा प्रतीक चिन्ह देकर सभी पत्रकारों को सम्मानित किया ओर क्षेत्र की तरफ से अल्पाहार कराया गया बाद मे मिनी सम्मेद शिखर नौगांवा तीर्थ क्षेत्र पर पर 24 टोंकों पर 24 तीर्थंकरों के चरण स्पर्श दर्शन करने के बाद क्षेत्र पर विराजित संम्वत 1571 के पंचपरमेष्ठी स्तूप के दर्शन कर पुण्यार्जन प्राप्त किया तथा क्षेत्रीय मंदिर समिति ने सभी पत्रकारों का तिलक, माला ,साफ़ा दुपट्टा से सम्मान किया और शानदार स्वरुची भोज दिया तथा जैन समाज के राष्ट्रीय प्रमुख हंसमुख गांधी के पैतृक निवास स्थान कलिंजरा में आदिनाथ जिनालय के दर्शन किए बाद में अंदेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ स्थल के सभी पत्रकारों ने दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया तथा वहां की मंदिर समिति ने देशभर के विभिन्न प्रांतों से आये पत्रकारों का स्वागत किया।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here