जैन पत्रकार अधिवेशन 9 जून को मुनि सुव्रतनाथ अतिशय क्षेत्र कैशवंराय पाटन पर होगा

0
124

आर्यिका स्वास्तिक भूषण माता जी के परम सानिध्य में

जैन गजट संवाददाता जिला संयोजक महावीर कुमार सरावगी नैनवा
24 मई शुक्रवार 2024 अतिशेष क्षेत्र के पाटन जिला बूंदी में 9 जून रविवार को क्षेत्रीय अधिवेशन जैन पत्रकार महासंघ का दोपहर 1:30 पर आयोजित किया जावेगा आप सभी जैन पत्रकारों से एवं लेखन कारो से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा पधार कर माताजी के परम सानिध्य का धर्म लाभ लेवे एम कार्यक्रम को सफल बनावे
अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है
गुरुवार को अतिशष क्षेत्र मुनि सुव्रतनाथ दिगंबर जैन क्षेत्र पर धर्म सभा को गुरु माता ने संबोधित करते हुए बताया मनुष्य को 60 वर्ष होने पर सांसारिक जीवन का त्याग कर देना चाहिए इस उम्र के बाद आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत कर देना चाहिए
गुरु मा ने यह भी बताया कि जीवन का भरोसा नहीं कब मृत्यु आ जावे जन्म हुआ था तब कोई गारंटी कार्ड साथ नहीं लेकर आया था ईर्ष्या एक अग्नि है जो अंदर ही अंदर मनुष्य को खोखला करती व जलाने का कार्य करती है
धर्म ही जीवन में सबसे अमूल्य है धर्म जीवन का सबसे बड़ा आभूषण गुरु माता ने बताया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here