डॉ आशीष जैन आचार्य *”शिविर रत्नाकर* “की मानद उपाधि से विभूषित।

0
15
*सागर ।।* श्रमण संस्कृती संस्थान सांगानेर के तत्वाधान में 11मई से 19 मई तक आयोजित आठ दिवसीय शिक्षण शिविर के समापन समारोह के अवसर पर सांगानेर संस्थान प्रभावना क्षेत्रीय समिति सागर द्वारा डॉक्टर आशीष जैन आचार्य को “शिविर रत्नाकर” की मानद उपाधि से विभूषित किया गया । कार्यक्रम मे सर्वप्रथम चक्रेश जैन वर्णी कॉलोनी ने डॉक्टर आचार्य के माध्यम से विगत 20 वर्षों से शिविरों के द्वारा  हो रही धर्म, संस्कृति की प्रभावना को दृष्टिगत रखते हुए पद्माकर सभागार ऑडिटोरियम सागर में मानद उपाधि हेतु प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन दानवीर सामाज सेवी संतोष घड़ी एवं परम गुरु भक्त ऋषभ बांदरी बाहुबली कॉलोनी ने किया। विभिन्न स्थानों के सागर क्षेत्रीय 50 दिगंबर जैन मंदिरों के प्रतिनिधियों , हजारों उपस्थित प्रशिक्षणर्थियों तथा 130 विद्वान तथा विदुषी बहनों की उपस्थिति में डॉक्टर आचार्य को तिलक, माला, पगड़ी , अंग वस्त्र एवम प्रशस्ति पत्र देकर सार्वजनिक रुपसे सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र का वचन डॉक्टर सोनल शास्त्री दिल्ली ने किया । शिविररत्नाकर की उपाधि से विभूषित होने पर डॉक्टर आचार्य को देशभर से विद्वानों, समाजसेवियों, द्वारा शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं।   सुनील”सुधाकर” शास्त्री द्रोणगिरी द्वारा मंच संचालन किया गया।        मेरी तरफ से भी हार्दिक बधाई एवं अनेक शुभकामनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here