जैन मिलन मकरोनिया द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित

0
65
सागर /जैन मिलन मकरोनियाक क्षेत्र क्रमांक 10 के द्वारा 75 वे्ं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर श्री तपोवन तीर्थक्षेत्र सिदगुवां एवम फास्ट आईएएस अकैडमी दीनदयाल नगर में ध्वजारोहण किया गया । वीर सुरेश जैन अध्यक्ष एवं वीर मनीष शास्त्री  “विद्यार्थी” मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि सुबह से तपोवन में जैन मिलन के सदस्यों द्वारा अभिषेक शांति धारा एवं पूजा विधान किया गया, तत्पश्चात ध्वजारोहण वीर सुरेश जैन वीर पवन जैन द्वारा किया गया एवं उपस्थित वीर वीरांगनाओं को वीर पवन जैन एवं मणी जैन द्वारा स्वल्पाहार कराया गया ।
 इसके पश्चात सभी सदस्य फास्ट आईएएस अकैडमी दीनदयाल नगर पहुंचे जहां पर ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात छात्रो द्वारा मनमोहक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  कार्यक्रम के अंत में सभी ने वात्सल्य भोज का आनंद लिया कार्यक्रम का संचालन प्रीति जैन एवं वीर मनीष जैन विद्यार्थी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में वीर श्रेणिक जैन एवं वीर रविंद्र जैन मंत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
     *मतदाता जागरूक*
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जैन मिलन मकरोनिया क्षेत्र क्रमांक 10 के द्वारा नागरिकों में चुनावी जागरूकता पैदा करने एवं चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई एवं लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित कर अपील की गई वोट अवश्य डाले तथा इस अवसर पर उपस्थित फास्ट आईएएस अकादमी के छात्रों एवं सदस्यों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई ।
*सुरेश जैन बीज निगम का सम्मान*
 तहसील प्रेस क्लब मध्यप्रदेश रजि. द्वारा श्री सुरेश जैन बीज निगम रिटायर्ड एसडीओ एवं  वैश्य महासम्मेलन मकरोनिया के अध्यक्ष को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सक्रिय कार्यकर्ता अवार्ड से सम्मानित किया गया । सम्माननीय अतिथियों के साथ प्रेस क्लब महामंत्री मनीष शास्त्री  विद्यार्थी सम्मान करते हुए। इस
अवसर पर अति वीर अरुण चंदेरिया क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर संजय जैन क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वीर मनीष जैन विद्यार्थी क्षेत्रीय संयोजक एवं मीडिया प्रभारी वीर सुरेश जैन अध्यक्ष वीर रविंद्र जैन मंत्री वीर निशिकांत सिंघई वीर पवन जैन मेडिकल वीर अशोक जैन चितौरा अध्यक्ष प्रबंधकारिणी समिति वीर सुमित जैन सिंघई मंत्री वीर वीरेंद्र प्रधान मार्गदर्शक वीर अनिल जैन कर्रापुर एवं वीर राकेश जैन विशेष कार्यकारिणी सदस्य वीर श्रेणिक जैन वीर प्रासू जैन वीर पीयूष जैन वीर अखिल जैन वीर रोशन जैन वीरांगना तृप्ति आकृति दीपांशी पूजा हिमांशी पाखी रिन्सी मोनिका खुशी आर्यन साछी  आदि बड़ी संख्या में वीर एवं वीरांगनाएं उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में सभी ने वात्सल्य भोज का आनंद लिया कार्यक्रम का संचालन प्रीति जैन एवं वीर मनीष जैन विद्यार्थी द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में वीर श्रेणिक जैन एवं वीर रविंद्र जैन मंत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here