सोनल जैन की रिपोर्ट
शहर की सामाजिक संस्था जैन मिलन महिला चंदना भिंड ने स्कूल चलो अभियान के तहत कीर्ति स्तंभ मन्दिर के पीछे झुग्गी बस्ती में संचालित मानवता की पाठशाला में बच्चों को स्टेशनरी एवं पाठशाला के लिए व्हाइट बोर्ड, कलेंडर आदि सामान भेंट किया इस अवसर पर मानवता परिवार ने शाखा का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस पाठशाला में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे गरीब परिवारों से आते हैं जिनके माता-पिता बच्चों को बुक्स कॉपी स्टेशनरी आदि सामग्री उपलब्ध कराने में असमर्थ होते हैं जैन मिलन महिला चंदना ने आज बच्चों को स्टेशनरी सामग्री वितरित करके बहुत ही सराहनीय और नेक कार्य किया है इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष नीतू जैन पहाड़िया ने कहा हमारी शाखा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी बच्चे शिक्षा का उत्तराधिकार प्राप्त करें ताकि समृद्धिशील समाज की दिशा में कदम बढ़ा सकें एवं धन अभाव या पाठ्य सामग्री अभाव में कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
मानवता की पाठशाला जैसे पहल के माध्यम से यह संदेश पहुंचाना महत्वपूर्ण है कि शिक्षा हर किसी के लिए सुलभ होनी चाहिए। इस अवसर पर सुनीता जैन, अल्का जैन, नीतू जैन, पूजा जैन, अंजू जैन, बबलू सिन्धी , सीमा श्रीवास्तव, सोनल जैन, सामली जैन, प्राशु जैन, रेशु जैन विशेष रूप से मौजूद रहे