17 अगस्त को प्लास्टिक विरोधी रैली तथा 7अगस्त को हरियालो राजस्थान में पौधारोपण के निर्णय लिए.

0
28

महावीर इंटरनेशनल डडूका की मासिक बैठक अजीत कोठिया के निवास प्रतीक्षा में सुंदर लाल पटेल की अध्यक्षता, बदामीलाल कोठिया के मुख्य आतिथ्य, मणिलाल सूत्रधार के विशिष्ट आतिथ्य मे आयोजित की गई। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया। राजेन्द्र कोठिया ने केंद्र के तीर्थदर्शन, वन भ्रमण तथा कनबा मे आयोजित कपड़े की थैली मेरी सहेली प्रोजेक्ट लांच एवं आचार्य श्री पुलक सागर गुरुदेव से भेट की जानकारी दी। अध्यक्ष सुंदरलाल पटेल ने 7अगस्त को हरियालो राजस्थान आयोजन मे एम आई की सहभागिता सुनिश्चित करने की जानकारी दी। 17अगस्त को क्षेत्र के सभी स्कूली छात्र छात्राओं के साथ प्लास्टिक विरोधी रैली आयोजन का भी निर्णय लिया गया। बैठक को योगेश सोनी, जनार्दन राय नागर, विजयपाल गहलोत, हितेश जैन, अशोक रावल, राजेन्द्र कोठिया, मणिलाल सूत्रधार, सुंदरलाल पटेल, अशोक माली, अरविंद डिडोर, पेमजी पाटीदार तथा बदामीलाल कोठिया व अनिल कोठिया ने संबोधित किया। संचालन राजेन्द्र कोठिया ने किया, आभार सुंदरलाल पटेल ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here