भिंड शहर की सामाजिक संस्था जैन मिलन महिला चंदना ने होली के पूर्व शहर के दिव्यांग अनाथालय एवं वृद्धाश्रम में जाकर होली पर्व मनाया इस अवसर पर शाखा द्वारा दिव्यांग बच्चों को पिचकारी मुखोटे गुलाल एवं रंगों के साथ-साथ मिष्ठान वितरण किया गया शाखा सदस्यों ने दिव्यांग बच्चों एवं वृद्ध जनों के बीच होली पर्व मनाया
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष नीतू जैन पहाड़िया ने कहा इन मासूम बच्चों एवं वृद्धजनों के बीच होली से पूर्व इस तरह त्योहार मनाना अपने आप में एक सुखद अनुभूति है आज बच्चे पिचकारी गुलाल एवं रंग पाकर जितने खुश हुए हैं शायद इतनी खुशी दुनिया भर का वैभव प्राप्त करके भी नहीं मिल सकती हैं हमें इन बच्चों एवं वृद्ध जनों के बीच इस तरह त्यौहार मना कर एक नई ऊर्जा मिलती है और आगे भी हम इसी तरह इन बच्चों के बीच में कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे
इस अवसर पर सुनीता जैन अलका जैन खुशबू रीना अंजू जैन रूबी जैन उषा जैन साक्षी जैन नैंसी जैन खुशबू जैन आदि सदस्य मौजूद रहे
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha