जिले की स्वयंसेवी धार्मिक संस्था जैन मिलन अहिंसा का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ
बैठक में सर्वप्रथम मंगलाचरण का पाठ किया गया उसके पश्चात विश्व शांति की कामनार्थ एवं दैवीय आपदा के संकट निवारण हेतु श्री भक्तामर जी के पाठ का आयोजन किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक अनौरा के निर्देशन में वार्षिक गठन संपन्न हुआ जिसमें अंशुल जैन लाइटहाउस को पुन: अध्यक्ष एवं अमित जैन चौधरी को पुनःमंत्री एवं आशीष जैन सिलगन को पुन: कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया बैठक में महावीर जयंती के कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संस्था के संगठन की मजबूती के विषय में सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें।
बैठक में अनूप जैन मामा भांजा, अतुल जैन, राजीव सिलगन सुरेंद्र कड़की, राजीव सिरसौद, अनूप जैन मावा, आशीष जैन कार्ड, अनुराग जैन, दिनेश जैन, आशीष सिलगन, अंशुल जैन ,अमित चौधरी, प्रफुल्ल जैन, अंकित जैन पारस,अभय कम्प्यूटर आदि सदस्य उपस्थित थे अंत में अमित जैन चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
श्रीमान संवाददाता/संपादक महोदय
निशुल्क प्रकाशनार्थ
अभय जैन कंप्यूटर
मीडिया प्रभारी