जैन धरोहर दिवस एवं तृतीय स्मृति समारोह श्री निर्मल कुमार जैन सेठी जी का तीर्थ संरक्षणी भोपाल संभाग द्वारा आज दिगंबर जैन मंदिर एमपी नगर भोपाल में मनाया गया

0
82

127 वर्ष पुरानी महासभा में लगातार 40 वर्ष अध्यक्ष रहे श्री निर्मल कुमार जी जैन सेठीजी की तृतीय पुण्यतिथि पर एक गरिमामय कार्यक्रम में शहर के जाने-माने प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए । कार्यक्रम का संचालन सहसचिव मोदी आजाद जैन ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंगलाचरण श्रीमती चंदा बड़जात्या अध्यक्ष महिला महासभा ,श्रीमती सुषमा जैन गंगवाल समाजसेविका, एवं श्रीमती किरण जैन ने किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में समिति के सदस्य एवं कई संस्थाओं से जुड़े हुए पदाधिकारी उपस्थित रहे। श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट चौक भोपाल के अध्यक्ष श्री मनोज जैन बांगाजी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आलोक पंचरत्नजी, मंत्री श्री मनोज जैन RM , फार्मेसी काउंसिल मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री संजय कुमार जैन,श्री अमर जैन , अध्यक्ष टी टी नगर जैन समाज, श्री देवेंद्र जैन रुचि डायरेक्टर भगवान महावीर मेडिकल कॉलेज, श्री सुभाषजी काला, अध्यक्ष , राजनैतिक चेतना मंच मध्य प्रदेश, श्री देवेंद्र जैन उपाध्यक्ष सीहोर, डॉक्टर देवेंद्र जैन,शाह प्रसिद्ध वस्तुविद ,श्री प्रदीप जैन ,जैन स्वीट महामंत्री, श्री संतोष जैन उपाध्यक्ष, श्रीमती साधना जैन आकाशवाणी उदघोषिका एवं संयोजक, श्री आदिश्वर प्रसादजी जैन सचिव, श्री राजेंद्र जैन, लड्डू कोषाध्यक्ष बैरागढ़, श्री राजेश जैन ,डालडा ,पी आर ओ , डॉक्टर के. के. जैन सह कोषाध्यक्ष,श्री सुनील जैन गंगवाल समाज सेवक श्री अनिल जैन बैंक ऑफ़ इंडिया ,श्री राकेश जैन ,रौनक कैटरर्स हमारे वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अजय जैन जैनको ने आभार व्यक्त किया । 2 मिनट के मोन के पश्चात सभा समाप्त हुई। सभा में श्री बांगाजी ने कहा कि महासभा तीर्थ के संरक्षण के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है।ट्रस्ट से जो भी जरूरत है वह देने के लिए तत्पर रहेंगे।श्री देवेंद्रजी जैन रुचि ने सेठीजी के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की डॉक्टर देवेंद्र शाह ने सेठीजी के बारे में बताया कि 1975 में उनसे मिलकर उनके कार्य व त्याग ,लगन, मेहनत से वह बहुत प्रभावित हुए है। श्री देवचंद जी जैन सीहोर ने सेठीजी को देव शास्त्र गुरु के प्रति सच्चा भक्त तथा कर्मयोगी बताया व प्राचीन तीर्थ संरक्षण का मसीहा बताया । श्रीमती साधना जैन ने सेठीजी के व्यक्तित्व के बारे में कहा कि नाम के अनुरूप वे अंदर तथा बाहर से निर्मल है तथा एक शेर के माध्यम से उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि वे समाज के ऐसे पुष्प रहे जो अपनी सुगंध 40 वर्ष तक अनवरत बिखेरते रहे हमें इस सुगंध को और तेजी से बिखेरना है ।श्री सुभाष कालाजी ने महासभा के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सेठीजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। श्री संतोष जैन उपाध्यक्ष ने श्री सेठीजी जी का संपूर्ण जीवन परिचय दिया। श्री संजय जैन ने तीर्थ की जिम्मेदारी के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के प्रशंसा की तथा भोपाल तीर्थ संरक्षणी के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी तथा आगे भी अच्छा कार्य करते रहने का आश्वासन दिया। सचिव आदिश्वरप्रसाद जैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here