जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी गणिनी प्रमुख आर्यिका105 ज्ञानमति माताजी का 72वां संयम दिवस 90 वां जन्म जयंती समारोह शाश्वत जन्मभूमि अयोध्या में 27 से 29 अक्टूबर 2023 तक विभिन्न आयोजन के द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया, जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में अभिषेक, शान्ति धारा सहित सर्वजातीय सम्मेलन, युवा परिषद् अधिवेशन, महिला अधिवेशन, भट्टारक सम्मेलन ,माताजी की संगीतमय पूजन,आरती, विनयांजलि सभा,एवं रथयात्रा सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन हर्षोल्लास से सम्पन्न हुए।गोधा ने अवगत कराया कि
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में जैन समाज की 103 वर्षीय प्रतिष्ठित संस्था श्री वीर सेवक मण्डल,जयपुर के स्वयं सेवकों सहित मंत्री/दलपति श्री भानु कुमार छाबड़ा एवं उप दलपति श्री सुरेश भौंच के नेतृत्व में अपनी विशिष्ट सेवाएं प्रदान की। जिसकी आयोजकों द्वारा काफी प्रशंसा की गई।इस अवसर पर पूज्य ज्ञान मति माताजी, प्रज्ञा श्रमणी आर्यिका चन्दनामति माताजी, एवं स्वस्ति कर्मयोगी भट्टारक जी श्री रवीन्द्र कीर्ति जी ने मण्डल के सभी स्वयंसेवको को अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में पूज्य आर्यिका श्री ज्ञान मति माताजी के जन्मदिवस के मुख्य दिवस 28अक्टुबर को मुख्य समारोह में माताजी की आरती करने का सौभाग्य श्री वीर सेवक मण्डल के सदस्यों को प्राप्त हुआ।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान