फागी कस्बे में आचार्य 108 विनीत सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में जैन धर्म के आठवें तीर्थकर चंद्र प्रभु भगवान एवं 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में विरेन्द्र कुमार -श्रीमती चैना देवी , रौनक तथा रोनिका नला वाले समस्त परिवार जनों की अगुवाई में आचार्य विनीत सागर जी महाराज स संघ, तथा आर्यिका श्रुतमति माताजी आर्यिका सुबोध मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में चंद्र प्रभु नसियां से श्री जी को पालकी में विराजमान कर बीचला मंदिर पार्श्वनाथ जिनालय तक सारे समाज के श्रावक श्राविकाएं द्वारा जुलूस के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में बीचला मंदिर में नला परिवार की तरफ से भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक शांतिधारा अष्टद्वव्यों से पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई तथा चंद्र प्रभु के तप कल्याणक महोत्सव का अर्घ्य चढ़ाया गया। कार्यक्रम में गौधा ने अवगत कराया कि आयोजक परिवार की तरफ से पार्श्वनाथ भगवान का भव्य कलशाभिषैक एवं महाशांतिधारा करने के बाद 101 पूज्यार्थियों के द्वारा पार्श्वनाथ भगवान की विधान मंडल की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई उक्त विधान दोनों संघो के पावन सानिध्य में पंडित केलास कडीला, पं.संतोष बजाज, तथा सुरेश जैन मांदी वालों ने विभिन्न मंत्रोचारणों के सम्पन्न कराया जिसमें श्रीफलों द्वारा 155 अर्घ्य अर्पित कर धर्म लाभ प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में नला परिवार के कपूर चंद जैन, गोपाल जैन, महावीर जैन, चम्पालाल जैन,रतन लाल जैन, राजेंद्र जैन, सहित सारा नला परिवार उपस्थित था।गोधा ने अवगत कराया कि इस भव्य शोभायात्रा एवं महोत्सव में समाज सेवी सोहनलाल झंडा, केलास कलवाडा,केलास कासलीवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा,फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, हरकचंद झंडा,महावीर मोदी, ओमप्रकाश कासलीवाल, महावीर मांदी, महेश बावड़ी,विकास नला, विमल कलवाडा, शिखर पीपलू,मुकेश नला, सुरेंद्र चौधरी,टीकम गिंदोडी, कमलेश नला ,त्रिलोक पीपलू, अशोक नला, मनीष गोधा, पारस मोदी,विनोद मोदी,नीरज झंडा, कमलेश झंडा,जीतू कासलीवाल, जीतू मोदी, तथा राजाबाबू गोधा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे।
राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान