गुवाहाटी: स्थानीय फैंसी बाजार स्थित भगवान महावीर धर्म स्थल मे पुष्प प्रमुख वर्षायोग समिति एवं श्री दिगम्बर जैन यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय विशाल युवा शिविर का समापन आज विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस शिविर मे समाज के युवाओ ने बढ़-चद कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे प्रसिद्ध प्रशिक्षक एवं वक्ताओ ने विभिन्न विषयो पर चर्चा की। इससे पूर्व *आचार्य श्री* ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंसान के गुण नमक की तरह होना चाहिए, जो भोजन मे रहता है , मगर दिखाई नहीं देता है। और अगर ना हो तो उसकी बहुत कमी महसूस होती है।उन्होने कहा कि समय के साथ खुबसुरत चेहरा भी बूढ़ा हो जाता है, लेकिन एक अच्छा इंसान,हमेशा अच्छा ही रहता है। इंसान के परिचय की शुरुआत भले ही चेहरे से होती होगी। लेकिन उसकी सम्पूर्ण, पहचान तो वाणी, विचार एवं कार्यौ से होती हैं। इस अवसर पर शिविर में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को आचार्य श्री ने अपना मंगल आशीष प्रदान किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन अमित जैन(पाटनी) एवं विकास जैन ने किया। यूथ के अध्यक्ष सौरभ अजमेरा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस दो दिवसीय शिविर का समापन हुआ । इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने में यूथ फेडरेशन के सदस्यों एवं महिला शाखा की सभी सदस्याओ का सराहनीय सहयोग रहा। यह जानकारी समाज के प्रचार-प्रसार विभाग के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी एवं सह संयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा दी गई है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha