निमोला मेले जिला टोंक मेले की हुई जोर-जोर से तैयारी
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
नैनवा जिला बूंदी 11 दिसंबर गुरुवार 2025
जिला टोक वार्षिक मेला शोभा यात्रा की जोर-जोर से तैयारियां होना प्रारंभ हुआ
अतिशय क्षेत्र के समिति के युवा जुझारू अध्यक्ष बाबूलाल जैन रानोली वाले ने जैन गजट को जानकारी देते हुए बताया
यह निमोला क्षेत्र पर भगवान 1008 पार्श्वनाथ की ऐसी अद्भुत प्रतिमा है जो भक्तों को दर्शन करने से सभी के मनोकामना पूर्ण होती है यह क्षेत्र भक्तों का आस्था का एक केंद्र बना हुआ है इस क्षेत्र की संपूर्ण कार्यकारिणी ही क्षेत्र के प्रति समर्पण भावना रखती है इसी कारण यह क्षेत्र चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है
, इस क्षेत्र पर हाडोती संभागीय नहीं संपूर्ण राजस्थान से भक्तों का इस वार्षिक मेले पर दर्शनार्थ आते हैं
क्षेत्र पर सभी भक्तों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था समिति द्वारा दी गई है आवास भोजन
14 दिसंबर को पारसनाथ भगवान का विधान संगीत मय यंत्रों द्वारा अपार धर्म प्रभावों से संपन्न होगा
15 दिसंबर को प्रातः अभिषेक शांति धारा दोपहर 1:00 बजे विशाल शोभायात्रा 2:00 बजे अतिथि सम्मान समारोह उसके पश्चात भगवान का अभिषेक के साथ ही सामूहिक भोज होगा
ज्यादा से ज्यादा भक्त इस वार्षिक मेले में पधार कर भगवान के दर्शनों का लाभ प्राप्त करें
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














