श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान के तृतीय दिवस पर सिद्धो की अराधना करते हुए श्री फल समर्पित किये गये एवं हाथी पर बैण्ड बाजो के साथ महाआरती निकाली गई
संत संगति के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में संस्कारो का बीजारोपण होता है- 108 उपाध्याय वृषभानंद जी मुनिराज
आज दिनांक 07 मई 2024 – श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मंदिर महावीर मार्ग, केसरगंज अजमेर में परम पूज्य आचार्य श्री 108 वसुनंदीजी महाराज के सुयोग्य शिष्य परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 वृषभानंद जी मुनिराज, पूज्य मुनि श्री सदानंद जी मुनिराज व क्षुल्लक श्री पूर्णानंद जी महाराज के सानिध्य मे अनंतानंत श्री सिद्ध परमेष्ठी भगवान की दिव्य महा अर्चना का अनुष्ठान व श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान महोत्सव तृतीय दिन पूर्ण भक्तिभाव से किया गया।
यह जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्य विनीत कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 07 मई मंगलवार को प्रातः 6.15 बजे से श्रीजी के कलषाभिषेक एवं शांति धारा कार्यक्रम सम्पन्न हुये। शांतिधारा के पूर्णाजक एवं श्रावक श्रेष्ठी संजय कुमार श्रेष्ठ कुमार साहबजाज परिवार के द्वारा आचार्य विद्यानंद जी एवं वसुन्नदी जी के चित्र पर दीप प्रजज्वलन किया गया। पार्ष्वनाथ भगवान के प्रथम अभिषेक महेषचंद दिलीप कुमार ढिलवारी के द्वारा किया गया जिसमें विष्व में सभी प्राणियों का मंगल हो आपसी प्रेम व भाईचारा बढे, अहिंसा का प्रचार हो। नव गृहों की पूजन एवं भगवान नेमीनाथ का निर्वाण कल्याणक महोत्सव पर निर्वाण लाडू रमेषचंद कमल कुमार नायक परिवार द्वारा चढ़ाया गया एवं सौधर्म इन्द्र रमेशचंद जैन श्रीमती पुष्पा जैन नायक, चक्रवर्ती वीरेंद्र कुमार जैन श्रीमती शालिनी जैन बढ़ारी, महायज्ञनायक कुलदीप जैन श्रीमती ममता जैन ठकुरिया, धनपति कुबेर रुपेश जैन श्रीमती रेखा जैन दनगसिया मीटर वाले, राजा श्रीपाल रानी मैनासुंदरी राहुल जैन श्रीमती रीमा जैन पांड्या, यज्ञनायक राजकुमार जैन श्रीमती मालती जैन कोठारी, सिद्धचक्र महामंडल विधान के मुख्य मंगल कलश स्थापनाकर्ता पवन कुमार गौरव कुमार जैन बढ़ारी (बिड़ला पार्क) केसरगंज अजमेर के द्वारा सिद्ध चक्र महामण्डल जी पर अर्घ समर्पित किये गये।
मंत्री लोकेष ढिलवारी ने बताया कि आज मण्डल जी पर ईशान इंद्र श्रावक श्रेष्ठी निर्मल कुमार जैन श्रीमती रितु जैन नायक, सानत्कुमार इंद्र श्रावक श्रेष्ठी श्री अरुण कुमार जैन श्रीमती निधि जैन पांड्या माहेन्द्र इंद्र श्रावक श्रेष्ठी कैलेन्द्र कुमार जैन पुनविया, ब्रह्म इंद्र श्रावक श्रेष्ठी सुनील कुमार जैन साहबजाज (निराला), ब्रह्मोत्तर इंद्र श्रावक श्रेष्ठी योगेन्द्र जैन श्रीमती मंजू जैन कोलानायक, लान्तव इंद्र श्रावक श्रेष्ठी मनोज कुमार जैन श्रीमती मोनिका जैन कठरिया, कापिष्ठ इंद्र श्रावक श्रेष्ठी विनीत कुमार जैन श्रीमती प्रतिमा जैन साहबजाज, शुक्र इंद्र श्रावक श्रेष्ठी प्रेमचंद जैन श्रीमती कांता जैन पांड्या, महाशुक्र इंद्र श्रावक श्रेष्ठी प्रदीप कुमार जैन श्रीमती पुष्पा जैन महतिया, शतार इंद्र श्रावक श्रेष्ठी कमलकांत जैन श्रीमती आशा जैन (जैन नमकीन), सहस्रार इंद्र श्रावक श्रेष्ठी प्रवीण कुमार जैन श्रीमती मीना जैन दनगसिया, प्राणत इंद्र श्रावक श्रेष्ठी दिनेशचंद जैन श्रीमती मधु जैन दनगसिया, आच्युत इंद्र श्रावक श्रेष्ठी वीरेंद्र कुमार जैन श्रीमती शोभा जैन महतिया, आरण इंद्र श्रावक श्रेष्ठी राजेश जैन श्रीमती शालिनी जैन दनगसिया परिवार रहे। श्री 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान के विधानाचार्य बाल ब्रहमचारी संजय भैया एवं बाल ब्रहमचारी नमन भैया, अभय भैया इस अवसर पर उपस्थित रहे।
यह जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार संयोजक राजकुमार पॉण्डया ने बताया कि प्रातः 9.15 बजे परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 वृषभानंदजी मुनिराज के मांगलिक उद्बोधन श्री 1008 पार्ष्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर केसरगंज पर आयोजित किये गये जिसमें उन्होने कहा कि अच्छी संगति करने से व्यक्ति का जीवन एवं उसके चरित्र का निर्माण अच्छा होता है और कुसंगति करने पर व्यक्ति का पतन निष्चित है। यदि हम सभी अपने बच्चो को केवल बड़े बनने का संस्कार देगे तो हमारा बुढापा निष्चित ही अकेले बितेगा। हमे अपने बच्चो को अच्छे बनने का संस्कार देना चाहिये तो वह निष्चित ही बुढापे में हमारी देखभाल करेगे। हमें उन्हें बचपन में मंदिर ले जाना चाहिये गुरूओं का संस्तग सुनाना चाहिये व धर्म से जोड़ना चाहिये तभी वह धर्मातमा बनेगा।
इसी क्रम में सायंकाल 6.00 बजे पू. उपाध्याय श्री द्वारा गुरु भक्ति/ आनंद यात्रा, प्रश्न मंच का आयेाजन केसरगंज जैन मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार का वितरण मंदिर कमेटी द्वारा किया गया। सायंकाल 7.15 बजे श्री भक्तामर स्त्रोत दीप महाअर्चना, सायंकाल 7.30 बजे संगीतमय महाआरती अखिलेष कुमार सौरभ कुमार यषु जैन कोठारी परिवार द्वारा गुरूदारे वाली गली कान्वेन्ट स्कूल के पास से मार्टिन्डल ब्रिज केसरगंज होते हुए जैन मंदिर पहंुची जिसमें समाज के सभी महिला मण्डल एवं समाज बन्धुओं की उपस्थिति रही। रात्रि 8.15 बजे आदरणीय बाल ब्र.श्री संजय भैयाजी के मांगलिक प्रवचन व रात्रि 8.45 बजे स्वतन्त्र जैन चिन्तन महिला प्रकोष्ठ के द्वारा शीलव्रती सती अनंतमति पर नाटक का मंचन किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 06 मई सोमवार से 11 मई शनिवार तक प्रतिदिन प्रातः 6.30 बजे जिनाभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजा एवं मण्डल विधान पूजन, प्रातः 8.30 बजे परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 वृषभानंदजी महाराज के मांगलिक प्रवचन, सायंकाल 6.00 बजे पू. उपाध्याय श्री द्वारा गुरु भक्ति/ आनंद यात्रा, प्रश्न मंच (आकर्षक पुरस्कार के साथ), सायंकाल 7.15 श्री भक्तामर स्त्रोत दीप महाअर्चना, सायंकाल 7.30 बजे संगीतमय महाआरती, रात्रि 8.15 बजे आदरणीय बाल ब्र.श्री संजय भैयाजी के मांगलिक प्रवचन व रात्रि 8.45 बजे धार्मिक/ नृत्य नाटिका का आयोजन श्री 1008 पार्ष्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मंदिर केसरगंज में आयोजित किये जायेगे।
उत्सव संयोजक स्वदेष ढिलवारी ने बताया कि कार्यक्रम के समापन पर दिनांक 12 मई रविवार को प्रातः 6.30 बजे जिनाभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजा एवं मण्डल विधान पूजन, प्रातः 10.15 बजे श्री जिनेन्द्र भव्य शोभायात्रा केसरगंज जैन मंदिर से प्रारम्भ की जायेगी तत्पष्चात् प्रातः 11.30 बजे प.पू. उपाध्याय श्री 108 वृषभानंदजी महाराज के मांगलिक उद्बोधन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। दोपहर 12.30 बजे सकल दिगम्बर जैन समाज अजमेर का वात्सल्य भोजन केसरगंज जैन मंदिर पर आयोजित किया जायेगा।
इस दौरान मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष पवन जैन बढारी, मंत्री लोकेष जैन ढिलवारी, अभय कुमार साहबजाज, स्वदेष ढिलवारी, अषोक जैन एडवोकेट, वीरेन्द्र कुमार जैन बाडमेर वाले, मनोज जेन कोलानायक, विनीत कुमार जैन साहबजाज, वीरेन्द्र जैन बढारी, नीरज जैन सुथनिया, विनीत जैन उन्नैरिया, राहुल जैन पंचगईया, हेमन्त जैन पॉण्डया, धनेष दनगसिया, राकेष घीया, योगेन्द्र जैन कोलानायक, सुनील ढिलवारी, राजकुमार पॉण्डया, विनित कोठारी, अरूण कोठारी, सुदीप कोहले, मनीष साहबजाज, अमित चडौसिया, प्रणव ढिलवारी, जयचन्द पॉण्डया, अनुप दनगसिया, नितिन जैन पॉण्डया, आषीष कोठारी सहित अनेक समाजबन्धु मौजूद रहे।
भवदीय
(विनित कुमार जैन)
कमेटी सदस्य
मो. 9414281335