गुवाहाटी : 2024 आपका स्वागत कर रहा है आपको अपने वसंत में समाहित करने को तैयार है। नया साल बहुत सारी खुशियां लेकर आ रहा है क्योंकि 2024 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का 2550 वाँ निर्माण महोत्सव के रूप में अमृत महोत्सव के रूप में अमृत वर्षा करने आ रहा हैं। तथा भगवान राम की स्थापना उनके जन्मभूमि अयोध्या कर रहा है। पूरे देश में हिंदूतत्व, जैनतत्व, मानवता का पंचम फहराने आ रहा है। इस अमृत वर्ष में हम अच्छे संकल्प के रूप में शुरुआत करें मानवता का धर्म, प्रेम-दया का धर्म,जन-जन तक पहुंचाएं ताकि आत्म कल्याण की भावना आए।आपने कहा कि दो बातों का ख्याल रखें एक अहम और दूसरा बहम यह दोनों बातें इंसान को एक दूसरे से दूर कर देती।इसलिए अपने अहम को दूर करना और एक दूसरे पर विश्वास करना तो यह नया साल आपका मंगलमय होगा। यह उक्त बातें आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज ने रविवार को भगवान महावीर धर्मस्थल में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि यह नया वर्ष पूरे विश्व के लिए भी अच्छा हो और हमारी भारतीय संस्कृति जीवित रहे और विश्व में शांति का वातावरण बने एवं सुख शांति के साथ सभी अपना जीवन जिए। प्रचार प्रसार के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने बताया ने बताया कि सोमवार को आचार्य श्री पुष्पदंत सागर महाराज के 72वे “अवतरण दिवस एवं नव वर्ष के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी समाज के प्रचार-प्रसार के सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रस विज्ञप्ति में दी गई है।।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha