हर मास – एक उपवास के उद्देश्य सेभारत मंडपम दिल्ली में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय जनमंगल सम्मेलन
अंतर्मना जैनाचार्य प्रसन्नसागर जी महाराज एवं विश्वविख्यात योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज का पावन सान्निध्य भक्तों को प्राप्त होगा
औरंगाबाद/दिल्ली नरेंद्र पियुष रोमिल जैन –तपस्वी सम्राट सन्मति सागर की महाराज व जैनाचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज के आशीर्वाद से
नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतर्मना धार्मिक एवं पारमार्थिक न्यास तथा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में 12 एवं 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने जा रहा है। द्वि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय जनमंगल सम्मेलन में
प.पू. साधना महोदधि अंतर्मना आचार्यश्री 108 प्रसन्नसागर जी महाराज एवं विश्वविख्यात योगऋषि परमपूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के पावन सान्निध्य में यह विश्व स्तरीय आयोजन बनेगा। जहाँ आध्यात्मिक अनुभूतियों और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का अद्भुत संगम जो स्वस्थ, संतुलित और सचेत जीवन का मार्ग प्रशस्त करेगा।
मुख्य रूप से सम्मेलन में लोकमंगल की सम्यक दृष्टिः स्वदेशी चिंतन, योग, ध्यान और उपवास” जिस पर देश-विदेश के प्रमुख चिंतकों, योगाचार्यों, संतों वैज्ञानिकों, अनुसंधानकताओं एवं विद्वान आचार्यों द्वारा विषयों पर विवेचन किया जाएगा। प्रवक्ता रोमिल जैन ने बताया कि ” हर मास – एक उपवास ” की भावना व भारतीय संस्कृति में योग ,त्याग ,तपस्या, तप व ध्यान के प्रति विश्व को जाग्रत करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से विशेष अतिथि
पूज्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी (बाणेधर धाम), आचार्य बालकृष्णा जी महाराज (पतंजलि), पूज्य ज्ञानानंद जी महाराज, महंत बालकनाथ जी (विधायक, तिजारा)
मुख्य अतिथि, श्री भूपेन्द्र जी यादव केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री, भारत सरकार, नई दिली, श्री नितिन जी गडकरी केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली,
श्री धर्मेन्द्र जी प्रधान केन्द्रीय शिक्षा मंत्री
श्रीमती रेखा गुप्ता जी मुख्यमंत्री दिल्ली
वही परम सम्मानीय अतिथि के रूप में श्री योगेन्द्र जी चंदोलिया सांसद उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र, नई दिल्ली, सुश्री बांसुरी जी स्वराज सांसद लोकसभा क्षेत्र, नई दिल्ली, श्री सुधांशु जी त्रिवेदी सांसद दिल्ली , श्री प्रवेश साहिब सिंह जी, मंत्री (लोक निर्माण विभाग, विधायी कार्य, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, जल, गुरुद्वारा चुनाव) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार, नई दिल्ली,
श्री कपिल जी मिश्रा माननीय मंत्री कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार नई दिल्ली, श्री रजत जी शर्मा चेयरमैन एवं प्रधान संपादक इंडिया टीवी बी-30, जनपथ मार्ग, सेक्टर 85. नोएडा (उ.प्र.), डॉ. एस. के. सरीन जी चेयरमैन इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड चिलियरी साइंसेज़ नई दिल्ली, श्री एन. पी. सिंह जी आईएएस (सेवानिवृत),,चेयरमैन, भारतीय शिक्षा बोर्ड. नोएडा (उत्तर प्रदेश), डॉ. अनुराग जी वार्षीय निर्देशक पतंजलि अनुसंधान संस्थान, बावा सत्यनारायण जी मौर्य इंदौर (मध्यप्रदेश) आदि रहेंगे।
आयोजन से जुड़े सोशल मीडिया के विकल्प सेठी, नितेश पाटनी व पत्रकार रोमिल पाटणी नरेंद्र अजमेरा पीयूष कासलीवाल ने बताया कि द्वि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय जनमंगल सम्मेलन दो दिनों में चार सत्रों के माध्यम से भारत की योग-भूमि से संपूर्ण विश्व को समर्पित किया जाएगा। जहां यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन जनमानस को
योग, ध्यान उपवास और स्वदेशी चिंतन का दिव्य ज्ञान प्राप्त होगा। आयोजन में सम्मिलित होने हेतु संबंधित लिंक पर आप को अपनी जानकारी साझा करते हुए पंजीकरण करना होगा। जिससे आप उक्त आयोजन में उपस्थित हो सकेगे। बिना पंजीकरण के आयोजन में आप की उपस्थिति निषेध रहेगी। जनमंगल सम्मेलन की लिंक सोशल मीडिया पर आयोजन से जुड़े सदस्यों द्वारा मिल जाएगी आप बार कोड स्कैन कर भी अपना पंजीकरण कर सकते है। विश्व इतिहास में पहली बार योग साधना व तप साधना पर विशेष चिंतन होगा। रोमिल पाटणी नरेंद्र अजमेरा पियुष कासलीवालऔरंगाबाद















