ज्ञानतीर्थ में आदिनाथ निर्वाण कल्याणक 08 फरवरी को

0
134

मुरेना (मनोज जैन नायक) जैन धर्म के प्रवर्धक श्री आदिनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक महोत्सव 08 फरवरी को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा ।
आयोजन समिति के संयोजक महेश जैन खनेता वाले ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी का निर्वाण कल्याणक एवं महामस्तकाभिषेक लाडू महोत्सव ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर में 08 फरवरी को धूमधाम से मनाया जा रहा है । कार्यक्रम के शुभारंभ में आगरा निवासी श्री मुकेशकुमार जैन बिटूमेन परिवार ध्वजारोहण, दिल्ली निवासी श्री वकीलचंद जैन परिवार दीप प्रज्वलन एवम सूर्यनगर दिल्ली निवासी श्री आनंद जैन परिवार चित्र अनावरण करेंगे ।
गुरुवार 08 फरवरी को प्रातः श्री जिनेंद्र प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा एवं विशेष पूजा अर्चना की जायेगी । साथ ही संगीतमय महामंडल विधान आदि के कार्यक्रम होगें । दोपहर एक बजे से निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया जायेगा । इस पुनीत एवं पावन अवसर पर दोपहर 1 बजे से संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज जी के स्वास्थ लाभ हेतु 48 मंडलीय भक्तामर दीप महा अर्चना का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात ब्रह्मचारिणी बहिन अनीता दीदी, मंजुला दीदी, ललिता दीदी के निर्देशन में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात ज्ञानतीर्थ के शिखर पर विराजमान श्री 1008 भगवान आदिनाथ का स्वर्ण कलशों से महामस्तकाभिषेक किया जायेगा । इस अवसर पर भजन गायक एवम संगीतकार मनीष जैन एंड पार्टी अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे ।
ज्ञानतीर्थ जिनबिम्ब प्राण प्रतिष्ठा को भी एक वर्ष पूर्ण हो चुका है । प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात ज्ञानतीर्थ पर प्रथमवार निर्वाण लाडू महोत्सव मनाया जा रहा है । गुरुभक्त मेरठ निवासी संजय जैन बीड़ी वाले की ओर से सभी आंगतुक महानुभावों के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था की गई है । स्थानीय समाज के ज्ञानतीर्थ आवागमन हेतु बड़ा जैन मंदिर मुरेना से वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है । कार्यक्रम के सह संयोजक राजकुमार बरैया, ज्ञानतीर्थ महा आराधक परिवार एवं सकल जैन समाज मुरेना ने सभी से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here