*गुवाहाटी*: फैंसी बाजार स्थित भगवान महावीर धर्मस्थल की पुण्य धरा पर शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे असम के राजकीय अतिथि, अहिंसा तीर्थ प्रणेता, महान दिगम्बर जैनाचार्य 108 श्री प्रमुख सागर महाराज ससंघ (चतुर्विधी संघ 13 पिच्छी)का मंगल प्रवेश हुआ। प्रचार प्रसार के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने बताया कि ससंघ का यह मंगल प्रवेश 2023 में पूर्वोत्तर की पुण्य धरा पर आगमन का गुवाहाटी समाज को अंतिम संबोधन व आशीर्वाद के लिए होगा। प्रचार प्रसार के सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी ने बताया कि गाजे-बाजे के साथ भगवान महावीर स्थल में आचार्य श्री ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर जगह-जगह श्रद्धालु भक्तों द्वारा आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती उतार कर उनके प्रति भक्ति प्रकट की गई। मालूम हो आचार्य श्री ससंघ शुक्रवार को सुबह 5:30 बजे दिसपुर दिगम्बर जैन मंदिर से विहार होकर रेहाबाड़ी होते हुए फैंन्सी बजार स्थित श्री दिगम्बर जैन(बडा़) मंदिर पहूंचे। जहा ससंघ ने श्रीजी के दर्शन किए। मालूम हो की आचार्य श्री ससंघ का दो दिवसीय अल्पकालीन प्रवास गुवाहाटी के भगवान महावीर धर्मस्थल में रहेगा। यह जानकारी समाज के प्रचार प्रचार विभाग के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी एवं सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha