गुजरात के डीसा शहर पुलिस ने जैन समाज के विरुद्ध अनर्गल भ्रामक बयानबाजी करने वाले

0
11

ईश्वर लाल खत्री को किया गिरफ्तार, जमानत अर्जी खारिज
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
जैनियों के खिलाफ भड़का कर अफवाह एवं झूठ फैलाने की
कोशिश करने वाले नेता धर्मेंद्र फोफानी अनुप मंडल की गिरफ्तारी धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि यह व्यक्ति जैन समाज के बारे में बहुत ही ग़लत बोलता है यह जैन समाज के लिए कहता है
दुनिया में सभी आपदाओं के लिए जैन जिम्मेदार हैं, जैनियों के खिलाफ अफवाहें फैलाना और नफरत फैलाना और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना, भड़काऊ भाषण देना और ऐसे भाषणों को सोशल मीडिया पर वायरल करता रहता है इसके खिलाफ गुजरात में पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई थी। 15/10/2024 को ईपीसीओ। धारा 153 (ए), 295 (ए) धारा के अंतर्गत केश दर्ज कराया गया था
वहीं डिसा के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कनारा साहब की अदालत ने 504 के तहत दर्ज परिवाद के आरोपी धर्मेंद्र फोफानी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी.गंई
डिसा सिटी नॉर्थ पुलिस स्टेशन गुजरात के पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार कर नामदार कोर्ट में पेश किया, नामदार कोर्ट ने इस आरोपी को डिसा सब जेल भेजने का आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि यह आरोपी के खिलाफ पुर्व में भी ईश्वरलाल कालूराम खत्री के खिलाफ राजस्थान में दर्ज इसी तरह के अपराध में तीन साल की सजा काट चुका है और इस आरोपी के खिलाफ इसी तरह के अन्य अपराध भी दर्ज हैं। विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं मयंक जैन ने गुजरात सरकार से निवेदन किया कि इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here