ग्रीष्मकालीन वाचना कलश स्थापना एवम सिद्ध चक्र महामंडल विधान का होगा भव्य आयोजन

0
84

दिनांक 6 मार्च 2024 को होगा मंगल प्रवेश

भक्ति और श्रद्धा की बहेगी बयार
श्रद्धालु लगाएंगे बाबा की जय जय कार

✍️पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार की कालम से

कोटा (राजस्थान)

* कई जन्मों का पुण्य सिमट कर जब जीवन में आता है तब जाकर दिगंबर जैन संतो का सानिध्य मिल पाता है।जब संत आते है तो प्रकृति और संस्कृति मुस्कुराती है संत विकृति हटाते है पतित से पावन बनाते है। जीवन जीने के सूत्र देते है। संत जीवन को जीवंत कर देते है। अंजुली भर लेते है सागर भर देते है विष को अमृत और पतित को पावन कर देते है।
धरती बिछोना है आसमान ओढ़ना है संयम तप त्याग और साधना की साक्षात मूर्ति का क्या कहना है ।
अध्यात्मयोगी आचार्य श्री 108 विशुद्धसागर की यतिराज के प्रज्ञावंत शिष्य श्रुतसंवेगी श्रमणरत्न श्री 108 आदित्यसागर जी श्रुतप्रिय श्रमणरत्न श्री 108 अप्रमितसागर जी एवं सहजानंदी श्रमणरत्न श्री 108 सहजसागर जी मुनिराज का ससंघ बसन्त विहार दि. जैन मंदिर से प्रातः 07:30 बजे मंगल विहार करके श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आर के पुरम (त्रिकाल चौबीसी) में मंगल प्रवेश होगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष अंकित जैन महामंत्री अनुज जैन कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन खजुरी ने बताया कि 07 मार्च 2024 गुरूवार आदित्य सागर महाराज के सानिध्य में मुनिसुव्रतनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस पर अभिषेक, शांतिधारा व निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा।
आदित्य सागर महाराज जी के द्वारा विशुद्ध ज्ञान ग्रीष्मकालीन वाचना होगी। इस कार्यक्रम में प्रथम मुख्य कलश द्वितीय
सर्वार्थ सिद्धि कलश स्थापना बोली माध्यम के द्वारा होगी।
राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी एवम मंदिर समिति के प्रचार प्रसार मंत्री पारस जैन पार्श्वमणि एवम अंशुल जैन ने बताया कि आष्टानिहका महापर्व पर आगामी 17 मार्च से 25 मार्च तक सिद्धचक्र मण्डल विधान संगीत की सुमधुर धुनों के साथ हर्षोल्लास के मंगलमय वातावरण आयोजित होगा इस विधान के विभिन्न पात्रों का चयन भी किया जायेगा।कार्याध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि इस अवसर पर
सकल दिगंबर जैन समाज समाज समिति के अध्यक्ष विमल जैन नांता महामंत्री विनोद टोरडी कार्याध्यक्ष जे.के.जैन, प्रकाश बज राजमलजी पाटोदी, अनिल ठोरा, मनोज जैसवाल, पदम जैन, हरक चंद गोधा, मुकेश पापड़ीवाल, राजकुमार वेद, पंकज जैन,संजय निर्माण, जीतू डुगरवाल, मनीष जैन अशोक पाटनी विकास अजमेरा, दीपक जैन डीसीएम, बाबूलाल जैन, नरेशजी-निशाजी वेद एस के जैन, अमोलक चंद जैन इत्यादि लोग उपस्थित रहेंगे।
प्रस्तुति
राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी
पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा
9414764980

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here