नैनवा- 22 मार्च 2023 बुधवार को प्रातकाल 8:30 पर नेमिनाथ क्षेत्र क्षेत्र पर मुनि श्री की भव्य अगवानी दिगंबर जैन समाज द्वारा की गई वहां के दर्शन कर गाजे-बाजे ओं के साथ जैन ध्वज के साथ जयकारो जगह-जगह तोरण द्वार और जगह-जगह पाद प्रक्षालन किया गया. सभी जिनालय ओके के दर्शन कर मुनि श्री का सत्संग अग्रवालबड़े जैन मंदिर में पहुंचा. सभी महिला मंडल द्वारा केसरिया लिबास में थाल सजाकर पाद प्रक्षालन किया. धर्म सभा में मंगलाचरण की प्रस्तुति श्रीमती सरिता जैन द्वारा किया गया धर्म सभा का संचालन विनोद कुमार जैन बन्नीी ने किया.
गोठड़ा समाज के मुनि भक्तों ने महावीर जयंती के लिए श्रीफल भेंट किया. आचार्य जैन मुनि विवेक सागर महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया मनुष्य जिन शासन में जन्म लेने का सौभाग्य मिला है मनुष्य जीवन उसको सौभाग्यशाली है, जिन्होंने जिन भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है उनका जीवन बहुत ही सुंदर जीवन है.
कर्म अच्छा करोगे फल अच्छा पाओगे जितना धर्म प्राप्त करेंगे उतना ही जीवन को लाभ कारी होगा अच्छे कर्म करने पर परिणाम निर्मल होते हैं. कसाई परिणाम होने से दुर्गति प्राप्त होती है.
मुनि ने बताया भगवान महावीर ने जियो और जीने दो बताया सभी जीवो पर दया करना धर्म बताया. दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर कुमार सरावगी ने बताया दोपहर को 3:00 शास्त्र सभा सांयकाल 6,30 गुरुभक्ति महाआरती संपन्न होगी प्रतिदिन 8:30 पर मंगल प्रवचन होंगे.
– महावीर कुमार जैन सरावगी दिगंबर जैन प्रवक्ता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान