गुवाहाटी : भगवान महावीर धर्म स्थल में चातुरर्मासिक प्रवास के दौरान उपस्थित आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज ससंघ का चतुर्दशी उपवास व्रत के उपरांत आज गुरुवार को रक्षाबंधन के अवसर पर गुरु भक्त एवं समाज के धार्मिक परिवारों में से एक गुलाबचंद मन्नालाल छाबड़ा सपरिवार को घर-घर आहार (चौका) कराने का दूसरी बार सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आचार्य श्री ससंघ को भगवान महावीर धर्म स्थल से गाजे-बाजे के साथ एमएस रोड स्थित छाबड़ा निवास में ले जाया गया ,जहां ससंग का आहार पड़गाहन के लिए चौका बनाया बल्कि आहारचर्या की पूरी विधि का पूरे नियम-ध्यान से पालन किया गया। इस अवसर पर छाबड़ा परिवार के मनीष कुमार छबड़ा ने आज आचार्य श्री से आजीवन आलू- प्याज का त्याग कर पुण्य का कार्य किया। आहरचर्या प्रक्रिया के पश्चात आचार्य श्री ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को अपना मंगल आशीष प्रदान किया। इस अवसर पर महावीर प्रसाद- शांति देवी, ललित कुमार- बबीता देवी, मनीष कुमार- रश्मि देवी छाबड़ा के अलावा काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।मनीष कुमार छाबड़ा ने बताया कि उनके पिता श्री महावीर प्रसाद छाबड़ा श्री दिगंबर जैन पंचायत, गुवाहाटी के चेयरमैन भी है । यह जानकारी परिवार की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha