गाजों-बाजों और जयकारों के साथ आचार्य सौरभ सागर महाराज का भट्टारक जी की नसियां में हुआ भव्य मंगल प्रवेश, श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और आरती कर की अगवानी

0
145

गाजों-बाजों और जयकारों के साथ आचार्य सौरभ सागर महाराज का भट्टारक जी की नसियां में हुआ भव्य मंगल प्रवेश, श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और आरती कर की अगवानी

प्रचार संयोजक अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि रविवार से प्रारंभ होने वाले विधान महामण्डल में अपना सानिध्य प्रदान करने के लिए आचार्य सौरभ सागर महाराज ने शुक्रवार को प्रातः 7.30 बजे जौहरी बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर ठोलियान से विहार यात्रा प्रारंभ की। इस दौरान आचार्य श्री श्रद्धालुओं के साथ पद विहार करते हुए सांगानेरी गेट, न्यू गेट होते हुए अल्बर्ट हॉल पहुचें जहां से विशाल जुलूस के साथ  त्रिमूर्ति सर्किल पर पहुंचे जहां पर आयोजन समिति, समाजसेवियों और जयपुर जैन समाज ने पुष्पवर्षा कर अगवानी की जिसके पश्चात बैंड – बाजों, लवाजमों और जयकारों के साथ यात्रा भव्य शोभायात्रा में तब्दील की गई और नाचते – गाते श्रद्धालुओं ने आचार्य सौरभ सागर महाराज का नसियां जी में मंगल प्रवेश संपन्न करवाया। नसियां जी के प्रवेश द्वार पर जयपुर की महिला मंडलों ने सिर पर मंगल कलश धारण कर आचार्य श्री की परिक्रमा लगा कर एवं मंगल आरती कर अगवानी की। प्रवेश के बाद सर्व प्रथम आचार्य श्री ने मंदिर जी में जिनेन्द्र प्रभु के दर्शन किए। उसके बाद विशाल धर्मसभा को संबोधित किया। समाज सेवी ज्ञान चंद झांझरी, ओम प्रकाश काला, विनोद तिजारिया, रमेश चंद जैन तिजारिया, धर्मचंद पहाड़िया, जितेंद्र गंगवाल जीतू, कमलेश जैन, महेंद्र जैन, दुर्गालाल जैन नेता, गजेंद्र बड़जात्या, सुनील साखुनियां, महेश सेठी, बाबूलाल जैन इटुंदा इत्यादि सहित आचार्य सौरभमयी सिद्धचक्र प्रभावना समिति, श्री पुष्प वर्षायोग समिति, जयपुर जैन समाज सहित विभिन्न जैन समाज के संगठन, महिला मंडल, युवा मंडल, राजस्थान जैन युवा महासभा, अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ, वीर सेवक मंडल, मुनि संघ व्यवस्था समिति के पदाधिकारियों, समाजबंधुओं आदि बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here