फागी कस्बे में विराजमान गणिनी आर्यिका 105 श्री विशुद्ध मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में मनाया श्रुत पंचमी पर्व हर्षोल्लास पूर्वक

0
32

जिनवाणी माता की निकाली जयकारों के साथ भव्य शोभायात्रा

फागी संवाददाता

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा,चौरू, नारेड़ा, मंडावरी, मेहंदवास, लसाडिया, निमेडा तथा लदाना सहित सभी जगह जैन धर्म का मुख्य पर्व श्रुत पंचमी महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, कार्यक्रम जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि प्रातः 7 बजे बीचला मंदिर पार्श्वनाथ जिनालय से आर्यिका संघ के पावन सानिध्य में जयकारों के साथ मां जिनवाणी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए पार्श्वनाथ चैताल्य पर पहुंची जहां पर ध्वला, जय ध्वला,महा ध्वला आदि ग्रन्थों की अष्ट द्रव्यों से पूजा की गई तथा सकल जैन समाज ने सभी ग्रन्थों को यथावत स्थान पर विराजमान कर पूजा अर्चना करते हुए सुख समृद्धि की कामना की कार्यक्रम में आर्यिका विशुद्ध मति माताजी ने अपनी मंगलमयी वाणी से सभी श्रृद्धालुओं को श्रुतपंचमी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रुत पंचमी दिगंबर जैन समाज का पर्व है, दिगंबर जैन परंपरा के अनुसार श्रुत पंचमी पर्व ज्ञान की आराधना का महान पर्व है इस दिन भगवान महावीर की दिव्य वाणी को पहली बार षट्खण्डागम् ग्रन्थ में लिपीबद्ध किया गया था। यह पर्व आगम ग्रन्थों के महत्व को दर्शाता है, जो दिगंबर जैन धर्म का सर्वोच्च और प्राचीन पवित्र ग्रंथ है। इस दिन जैन समाज अपने धार्मिक ग्रंथो और शास्त्रों की रक्षा और सम्मान के लिए पूजा अर्चना करते हैं, कार्यक्रम में अग्रवाल समाज मंदिर समिति के मंत्री कमलेश चौधरी ने बताया कि प्रेमचंद- अशोक कुमार बडजात्या चोमू बाग सांगानेर वालों ने चित्र अनावरण किया, मोहनलाल जैन परिवार सवाईमाधोपुर ने दीप प्रज्वलित किया, नरेश कुमार जैन ग्वालियर वालों ने आर्यिका विशुद्धमति माताजी का पाद प्रक्षालन किया, कैलाश चंद ,हनुमान प्रसाद, सीताराम, अशोक,विनोद कुमार ,भरत जैन कलवाड़ा वालों ने आर्यिका विज्ञमति माताजी का पाद प्रक्षालन किया। आर्यिका विशुद्ध मति माताजी एवं आर्यिका विज्ञमति माताजी को सकल दिगम्बर जैन समाज सवाई माधोपुर एवं सकल दिगम्बर जैन समाज चोमू बाग सांगानेर ने शास्त्र भेंट किया। आर्यिका विशुद्ध मति माताजी एवं आर्यिका विज्ञमति माताजी को प्रेमचंद- महेंद्र कुमार बडजात्या चोमू बाग सांगानेर एवं प्रमोद कुमार उदित जैन ग्वालियर ने वस्त्र भेंटकर पुण्यार्जन प्राप्त किया, इसी कड़ी में गोधा ने बताया कि विभिन्न शहरों एवं कस्बों से आए हुए श्रृद्धालुओं ने पावन चातुर्मास 2025 हेतु आर्यिका संघ को श्रीफलभेंट किया जिसपर आर्यिका विशुद्ध मति माताजी ने सारे समाज को अंगित कर मुस्कुराते हुए सवाई माधोपुर में पावन चातुर्मास 2025 के करने की घोषणा की जिससे सारा संत भवन जयकारों के साथ गूंज उठा ‌।कार्यक्रम में समाज कैलाश कलवाड़ा, सोहनलाल झंडा, रामस्वरूप मोदी, कैलाश कासलीवाल, महावीर झंडा, महावीर अजमेरा, सुकुमार झंडा, महावीर प्रसाद बावड़ी, संतोष बजाज, कैलाश कैडीला ,भागचंद कासलीवाल,वीरेंद्र डोसी, राजेंद्रमोदी, पारस मोदी, विनोद मोदी,पवन कागला,राजकुमार कागला,अशोक कागला, मनीष गोधा, तथा सुशीला बावड़ी, मीरा झंडा, राजश्री कागला, रेखा झंडा, रानी नला, संगीता कागला, प्रीति कलवाड़ा, ललिता बजाज, पिंकी मोदी, शिप्रा कासलीवाल, अंजु मोदी सहित सारे श्रावक श्राविकाओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर सहभागिता निभाते हुए उपस्थिति दर्ज कराई तथा राजमहल, सवाई माधोपुर, ग्वालियर, प्रताप नगर, सांगानेर चोमू बाग,जयपुर, डिग्गी, मालपुरा, कोटा ,निवाई, चकवाडा, माधोराजपुरा सहित सारे राजस्थान से श्रद्धालुगणों ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए आर्यिका संघ से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here