फागी परिक्षेत्र के लदाना ग्राम के चन्द्र प्रभु जिनालय में हुआ शांतिनाथ महामंडल विधान

0
80

फागी परिक्षेत्र के लदाना ग्राम के चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में महावीर प्रसाद, विरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार जैन गोयल परिवार लदाना ने परिवार की अनिषा जैन के राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित होने पर भक्ति भाव से साज सज्जा के द्वारा शांति नाथ महामंडल विधान करवाकर पुण्यार्जन प्राप्त किया, कार्यक्रम में जैन महासभा सभा के लिए प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि इससे पूर्व प्रातः अभिषेक, शांति धारा एवं अष्टद्वव्यों से पूजा अर्चना की गई तथा प्रतिष्ठाचार्य विमल कुमार जी जैन बनेठा वालों के दिशा निर्देश में विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा विधान पर श्री फलों द्वारा 120 अर्घ्य अर्पित कर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई। कार्यक्रम में आयोजक परिवार द्वारा सभी आगंतुक विशिष्ट जनों का तिलक, माला ,शाल दुपट्टा एवं साफ़ा से स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लदाना दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष कैलाश ठोलिया ,, सोहनलाल झंडा फागी, अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर झंडा,फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा,संतोष जैन, महावीर प्रसाद गोयल , विनोद जैन, विरेन्द्र जैन, लदाना,शिखर जैन अजमेर, योगेश जैन जयपुर, राहुल जैन , महेंद्र गोधा,प्रेमचंद गोधा,कमल जैन लदाना,महावीर मोदी फागी,तथा राजाबाबु गोधा फागी सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here