औरंगाबाद त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर श्री पार्श्वनाथ ब्रह्मचर्य आश्रम जैन गुरुकुल एलोरा में “राखी सजाओ” प्रतियोगिता का ,परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज जी के शिष्य परम पूज्य मुनिश्री 108 दुर्लभ सागरजी महाराज ,परम पूज्य मुनि श्री 108 संधान सागरजी महाराज उनके सानिध्य में आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी प्रिया प्रदीप जैन(ओम भैया) को पुरस्कार प्रदान करते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री दिनेश जी गंगवाल एवं महामंत्री डॉक्टर श्री प्रेमचंद जी पाटणी गौतम जी ठोले रवीजी इंगलवार राजकुमार पांडे ब्रह्मचारी खुशाल भैया द्वारा किया गया
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha