दुर्गापुरा से छोटा गिरनार बापू गांव के लिए 51दर्शनार्थियों का गया एक दल

0
100

दुर्गापुरा से छोटा गिरनार बापू गांव के लिए क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश बाकलीवाल निमोडिया की अगुवाई में एसी बस द्वारा 51 दर्शनार्थियो का एक दल जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ के दर्शनार्थ हेतु पहुंचा, जहां पर नेमीनाथ भगवान का अभिषेक, शांति धारा एवं अष्टद्वव्यों से पूजा अर्चना की गई, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि केलास छाबड़ा श्रीमती केलासी देवी छाबड़ा (रानीपुरा बूंदी) दुर्गापुरा निवासी ने बोली के माध्यम से श्री जी का प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा करने का सोभाग्य प्राप्त किया, श्रीमती उषा जी, पंकज कुमार जी, पियूष जी सोगानी प्रबन्धक छोटा गिरनार जी ने बोली के माध्यम से द्वितीय बोली लेकर श्री जी का अभिषेक,शांति धारा एवं अर्घ्य चढ़ाने का पुण्यार्जन प्राप्त करने का सोभाग्य प्राप्त किया, मंदिर समिति के मंत्री पारस बाकलीवाल निमोडिया ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं द्वारा भगवान नेमिनाथ का जन्म एवं तप कल्याण का भक्ति भाव के साथ सामूहिक रूप से अर्घ्य चढ़ाया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रकाश बाकलीवाल ने अवगत कराया कि इससे पूर्व सभी यात्रियों ने दुर्गापुरा से रवाना होने के बाद प्रतापनगर जयपुर में पावन चार्तुमास में धर्म की प्रवाहना बढा रहे आचार्य 108 श्री सौरभ सागर जी महाराज के कर कमलों में सामूहिक रूप से श्रीफल भेंट कर मंगलमय आर्शीवाद प्राप्त किया जहां पर मंदिर समिति के जीतू गंगवाल, महेश सेठी, विकास जैन सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी आये हुए श्रावक श्राविकाओं का साफा माला से भव्य स्वागत सम्मान किया, इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने अतिशय क्षेत्र बाडा पदमपुरा में आचार्य श्री चैत्य सागर जी महाराज के कर कमलों में सामूहिक रूप से श्रीफल भेंट कर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया और पदमप्रभु भगवान के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया,बाद में छोटा गिरनार बापू गांव में भी मंदिर समिति द्वारा सभी श्रावक श्राविकाएं का भव्य स्वागत सम्मान किया गया। इसके बाद यह यात्रा दल गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी के दर्शनार्थ गुन्सी ग्राम में विज्ञातीर्थ क्षेत्र पर पहुंचा जहां पर भी आर्यिका श्री के कर कमलों में सभी श्रद्धालुओं के द्वारा सामूहिक रूप से श्रीफल भेंट चढ़ मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया,इसके बाद उक्त यात्रियों का यह दल बगरू शहर में आर्यिका भरतेश्वरीमति माताजी के दर्शनार्थ पहुंचा जहां पर आर्यिका श्री भरतेश्वरीमति माताजी स संघ को सभी यात्रियों द्वारा सामूहिक रूप से श्रीफल भेंट किया गया और आर्यिका श्री ने सभी भक्तजनों को मंगलमय आशीर्वाद प्रदान किया।गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में यह यात्रा दल वापसी में मानसरोवर मीरां मार्ग पहुंचा जहां पर विराजमान सर्वानंद जी महाराज स संघ को श्रीफल भेंट कर मंगलमय आर्शीवाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में छोटा गिरनार बापू गांव के अध्यक्ष प्रकाश बाकलीवाल दुर्गापुरा, मंदिर समिति दुर्गापुरा के कोषाध्यक्ष विमल गंगवाल , मंत्री राजेन्द्र काला, रणजीत सिंह जैन, मुकेश सोगानी, महावीर जैन झाग वाले , मंदिर समिति के मैनेजर राजेंद्र पाटोदी दुर्गापुरा,पंडित विनोद शास्त्री, सुनील काला, टीकमचंद जैन, प्रेमचंद पाटोदी शांति नगर,अजय कुमार जैन गायत्री नगर, संजय जैन कीर्ति नगर, ताराचंद कटारिया सांस वाले,एस एफ मंदिर समिति के मंत्री सोभागमल जैन, मुकेशकुमार जैन रिटार्यड रेल्वे अधिकारी वीटी रोड, तथा महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा फागी सहित कई अन्य श्रावक श्राविकाएं साथ साथ थे।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here