दीक्षार्थियो की माता पिता सहित भव्य शोभायात्रा निकाली,रथ पर हुए सवार

0
200

आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य मे आठ ब्रहमचारी दीक्षार्थियो की भव्य शोभायात्रा(बिनोली यात्रा) बड़ौत नगर मे निकाली गयी।शोभायात्रा अतिथि भवन से 1 बजे प्रारंभ होकर नेहरू मूर्ति,महावीर मार्ग, अजितनाथ मन्दिर, शांतिनाथ मन्दिर कैनाल रोड,गाँधी रोड, होती हुई ऋषभ सभागार मान स्तंभ परिसर पहुँचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा मे दर्जनों देश के प्रसिद्ध बैंड धार्मिक धुन बजाते हुए चल रहे थे। ढोल पार्टी, नफीरि, भजन मंडली,भंगड़ा पार्टी आदि जुलूस की शोभा को बढ़ा रहे थे।रास्ते मे अनेक धार्मिक और सामाजिक संस्थाओ द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गयी थी।
मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि शोभा यात्रा मे ब्रहमचारी सिद्धम भैया और उनके मूल और धर्म के माता पिता उषा कपूर चंद जैन रूर और रेखा प्रेम चंद जैन भिण्ड, विपुल भैया और उनके माता पिता शशि अरविंद जैन भिंड और अर्चना राजेश जैन बड़ौत,हिमांशु भैया और उनके माता पिता मधु मनोज जैन भिंड और डिंपल विपिन जैन बड़ौत,हार्दिक भैया और उनके माता पिता रेखा सुदीप जैन इन्दोर,और अनिता कमल जैन कलकत्ता,राजेश भैया और उनके माता पिता मालती राजकुमार जैन ललितपुर, और श्रधा चंदन जैन ललितपुर,विपुल भैया और उनके माता पिता उषा विनोद जैन छतरपुर, और अल्का अतुल जैन बड़ौत, तन्मय भैया और उनके माता पिता विभा संजय जैन जबलपुर और कृष्णा अशोक जैन बड़ौत, अंकुर भैया और उनके माता पिता ममता अजय जैन छतरपुर, और राहुल एकता जैन छतरपुर रथ पर सुशोभित होकर शोभा यात्रा के विशेष आकर्षण का केंद्र थे।
शाम को 7 बजे ऋषभ सभागार मे सभी दीक्षार्थियो की गोद भराई हुई और उनके माता पिता का सम्मान किया गया। इस अवसर पर महिलाओ ने मंगल गीत आई शुभ घडी देखो म्हारे आंगन आज रे गाये और धार्मिक दीक्षा बधाई भजनों पर जमकर नृत्य किया।
कार्यक्रम मे प्रवीण जैन, सुनील जैन, अतुल जैन,आलोक मित्तल, सुभाष जैन बीड़ी वाले,प्रदीप जैन मुलसम वाले,पंकज जैन, रोहित स्नेही, बाल्किशन जैन, नवीन सर्राफ, सुनील सबगे वाले,सतीश सर्राफ आदि उपस्थित थे।
24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे दीक्षार्थियो का आहरचर्या अभ्यास, 1 बजे गणधर वलय विधान और रात्रि 3 बजे केश लोच कार्यक्रम संपन्न होगा।
अतुल जैन बुढ़पुर वाले मीडिया प्रभारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here