दिगंबर जैन संत से अजेन भक्त ने पूछा मुनि जी आप कपड़े क्यों नहीं पहनते

0
200

वर्षा योग कर रहे जैन मुनि विश्रांत सागर महाराज मध्य प्रदेश के गांव बड़ा गांव में
अपार धर्म सभा को संबोधित करते हुए भजेन भक्त को मुनि ने बताया

दिगंबर संत से बड़ा कोई संत नहीं है
दिगंबर संत से बड़ा कोई चोला नहीं है सभी भोग वास्तु को त्याग कर दिगंबर अवस्था प्राप्त करते हैं इसीलिए बिना कपड़े वाले संत की पहचान मुनि की है
अपनी संपूर्ण इंद्रियों को वश में करना ही एक जैन संत की पहचान है
जहा पर दिगंबर संत जाते हैं उन शहरों गांव में एक मेला जैसा उत्सव हो जाता है शहर गांव के लोगों को मालूम हो जाता है कि कोई जैन संत का पदार्पण होने वाला है
मुनि ने बताया की कांटों वाले मार्ग भी फूलों के मार्ग बन जाते हैं जो मुंह से मुनि कहते हैं वह प्रवचन सार बन जाते हैं
बड़े से बड़े राजा महाराजा राजनेता मंत्री दिगंबर संत के चरणों में आशीष लेने आते हैं
इस कारण ही जैन संत कपड़े नहीं पहनते परिग्रह के त्यागी होते हैं किसी प्रकार का भी उनके पास में परिग्रह नहीं रखते इसलिए उनकी पहचान जैन संत की मानी जाती है
अजेन भक्त ने मुनि की बहुत प्रशंसा की उसे इस बात का ज्ञान ही नहीं था कि यह कपड़े क्यों नहीं पहनते

महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा

जैन मुनि विश्रांत सागर के प्रवचन में अजेन परिवार भी उमड़े

जैन मुनि कपड़े क्यों नहीं पहनते अजेन भक्तों ने पूछा

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा

बड़ागांव मध्य प्रदेश वर्षा योग कर रहे जैन मुनि दिगंबर जैन पारसनाथ जिनालय में पयुषण महापर्व के चौथे रोज मुनि ने बताया
दिगंबर संत से बड़ा कोई संत नहीं *होता दिगंबर चोला से बड़ा कोई चोला नहीं होता
दिगंबर संत सभी भोग की वस्तुओं को त्याग कर दिगंबर अवस्था प्राप्त करने पर ही बिना कपड़े के दिगंबर संत है रहता है
अपने समस्त इंद्रियों को वश में करना ही एक दिगंबर संत की पहचान बताइए
दिगंबर संत गांव शहरों में जहां जाते हैं वहां पर मेले जैसे उत्सव अपने आप होने लगते हैं
संत जिस मार्ग में चलते हैं कांटो वाले मार्ग फूलों के मार्ग बन जाते हैं
जो साधु मुझे बोलते हैं वह प्रवचन सार बन जाते हैं
बड़े से बड़े राजा महाराजा देश के राजनेता मंत्री आदि सभी दिगंबर संत के चरणों में आकर आशीष प्राप्त करते हैं
पंचम काल में दिगंबर संत ना होते तो शायद जैन धर्म की पहचान ना होती
धर्म का ज्ञान बांटने वाले मुंह से बोलने वाले चलंते फिरते एक तीर्थंकर भगवान के रूप में जैन मुनि हैं
दिगंबर संत कपड़े ही नहीं सभी भोग वस्तुओं के त्यागी होते हैं
इसीलिए सभी सरकार दिगंबर मुनि अतिथि सम्मान दे रहे हैं
पिछी कमडल वाले संत से कोई बड़ा संत नहीं है
अपार जैन परिवारों ने मुनि के सम्मान में जोरदार तालियां गदगद की

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here