दिगंबर जैन संत प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज का आशीष लेने महिला पुलिस अधिकारी पहुंची

0
125

राजस्थान के भक्त गुरु का आशीष लेने मध्य प्रदेश 13वीं बार पहुंचे
मुनि श्री के प्रवचनों से प्रभाव होकर पुलिस अधिकारी महिला गुरु का आशीष लेने गुरु के सानिध्य में पहुंची में पहुंची
जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी के द्वारा
नैनमा 9 अक्टूबर सोमवार 2023
आचार्य 108 विराग सागर जी महाराज के परम शिष्य प्रवचन केसरी विश्रांत श सागर महाराज संपूर्ण राजस्थान में अपने मंगलमय प्रवचनों के लिए विख्यात है

इसी कारण संपूर्ण राजस्थान जिला जयपुर/ टोंक /कोटा /बूंदी /माधोपुर / देवपुरा /अलोद गोठड़ा नैनवा एमपी रुपी के भक्तों का एक से शैलाब आए दिन आशीष लेने पहुंच रहे हैं

सिद्ध क्षेत्र बड़गांव पलहोड़ी जिला टीकमगढ़ अभी हाल ही में नैनवा के पांच सदस्य गुरु के चरणों में पहुंचे गुरुद्वारा गुरु विराट सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण दीप प्रजनन एवं मंगलाचरण की प्रस्तुति नैनवा के संवाददाता महावीर सरावगी सुरेश जैन सुधिर जैन प्रवीन जैन आदि द्वारा कार्य संपन्न कराया
उन्होंने बताया कि संसार में सभी रिश्ते नाते मतलब के होते हैं बिना स्वार्थ के कोई रिश्ता ही नहीं है भगवान के चरणों में समर्पित होने से ही जीवन का कल्याण होगा एवं मुक्ति का मार्ग प्राप्त होगा ऐसा गुरु ने अपने आशीष में बताया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here