दिगम्बर जैन महासमिति अंचल राजस्थान एवं सांगानेर संभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित

0
104

महावीर जुलूस में श्रावकाचार झांकी
=========================

फागी संवाददाता

भगवान महावीर के 2623 वें जन्म कल्याणक पर्व पर जयपुर में जैन सभा आयोजित भव्य एवं विशाल जुलूस में दिगम्बर जैन महासमिति अंचल राजस्थान एवं सांगानेर संभाग के संयुक्त तत्वावधान में श्रावकाचार झांकी निकाली गई जिसमें मद्य- मांस, मधु का त्याग, सप्त व्यसन का त्याग, प्रतिदिन देव दर्शन, रात्रि भोजन त्याग, पानी छानकर पीना एवं जैन शाकाहार अपनाने का संदेश दिया गया जिसके मुख्य संयोजक श्री कैलाशचंद मलैया अध्यक्ष सांगानेर संभाग थे। जिसमें श्री प्रेमचंद बडजात्या, सुरेन्द्र कुमार झांझरी, बाबूलाल ईटून्दा, डॉ. अरविन्द कुमार जैन आदि का विशेष सहयोग रहा। झांकी में चोमूबाग, प्रतापनगर सेक्टर- 3, 5 एवं 8 इकाईयों के बच्चे सहभागी रहे। श्रीमती लक्ष्मी सेठी चोमूबाग की जिनेन्द्र भक्ति नृत्य सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। झांकी के साथ अंचल अध्यक्ष श्री अनिलकुमार जैन आईपीएस, कार्याध्यक्ष सुरेशचन्द जैन बांदीकुई वाले, कार्याध्यक्ष डॉ. णमोकार जैन, महामंत्री महावीर कुमार बाकलीवाल, मंत्री भागचन्द जैन मित्रपुरा वाले आदि विशिष्ट पदाधिकारी एवं अनेक सदस्य सम्मिलित रहे।
दिगम्बर जैन महासमिति अंचल राजस्थान द्वारा इस वर्ष श्रावकाचार वर्ष-2024 घोषित किया गया है। उसके अन्तर्गत इस श्रावकाचार झांकी निकाली गई। इस अवसर पर पदाधिकारियों द्वारा श्रावकाचार संकल्प-पत्र एवं श्रावकाचार फोल्डर का विचोचन एवं वितरण किया गया।
इससे पूर्व श्रावकाचार के अन्तर्गत महासमिति- ऐलोपैथिक केम्प, आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, जन्म भूमि 11 दिवशीय यात्रा, पक्षी परिंडा, गाय चारा, पाठशाला के बच्चों की तीर्थ वंदना आदि कार्यक्रम करा चुकी है।
आपको ज्ञात ही होगा कि दिगम्बर जैन महासमिति की स्थापना भगवान महावीर के 2500 वें निर्वाण महोत्सव के अवसर पर जयपुर में 11अक्टूबर 1976 में हुई थी जिसके संस्थापक अध्यक्ष साहू शान्तिप्रसादजी दिल्ली थे। समन्वय, सद्भावना,संगठन के उद्देश्य से गठित संस्था अपने सफल राष्ट्रीय जैन आन्दोलनों के कारण जैन संसद के नाम से जानी जाती है। इसके वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ख्यातनाम श्री अशोकजी बडजात्या इन्दौर, राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुरेन्द्र कुमार जी पाण्डया जयपुर हैं। राजस्थान अंचल के यशस्वी अध्यक्ष श्री अनिल कुमार जी जैन पूर्व आईपीएस, महामंत्री श्री महावीर कुमारजी बाकलीवाल हैं। सांगानेर संभाग के कर्मठ अध्यक्ष श्री कैलाशचंद्र मलैया, महामंत्री डॉ. अरविन्द कुमार जैन हैं। 18 वर्ष का कोई भी दिगम्बर जैन पुरुष- महिला इसका सदस्य बनकर समाज सेवा कर सकता है। इसमें राष्ट्रीय, प्रादेशिक, संभाग एवं स्थानीय इकाई स्तर पर महिला एवं युवा प्रकोष्ठ सक्रिय एवं निःस्वार्थ सेवायें दे रहीं हैं।
श्रावकाचार वर्ष-2024 के अन्तर्गत अधिक से अधिक संकल्प-पत्र भरवाये जा रहे हैं ताकि सभी लोग धर्म के मार्ग पर चल सकें।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here