नैनवा जिला बूंदी दिगंबर जैन बिसपथ समाज द्वारा हाईवे 2 किलोमीटर बांसी रोड पर साधु संतों के लिए नवीन भूमि लेकर धर्मशाला का निर्माण का समाज का बोर्ड लगा संपूर्ण समाज में बड़ी प्रसन्नता हुई
दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता महावीर सरावगी जानकारी देते हुए बताया की नैनवा एक धर्म नगरी नाम से विख्यात है जहां पर एक दर्जन से अधिक दिगंबर साधु दीक्षा लेकर मुनि हुए हैं इस लिए नगर का नाम रोशन हुआ है
दिगंबर जैन इस नगर में 11 भव्य जैन मंदिर बने हुए हैं
आचार्य 108 परम तपस्वी धर्म सागर जी महाराज की यह जन्मभूमि स्थान है नैनवा से चार किलोमीटर दूर गंभीरा है
आचार्य धर्मासागर महाराज की जन्म भूमि गंभीरा में राजस्थान से कहीं भक्तों का जन्मभूमि आना जाना होता रहता है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान